चंडीगढ़:पंजाब में सीएम चेहरे के ऐलान से पहले नवजोत सिद्धू ने कांग्रेस आलाकमान पर बड़ा हमला बोला है. सिद्धू ने अमृतसर में कहा कि टॉप पर बैठे लोग कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं, जो आलाकमान के इशारे पर काम करे.
अमृतसर में गुरुवार रात कार्यकर्ताओं से बात करते हुए सिद्धू ने कहा कि यदि नया पंजाब बनाना है तो यह मुख्यमंत्री के हाथ में है. उन्होंने समर्थकों से कहा कि मुख्यमंत्री बनाना आपके हाथ में है. उन्होंने आगे कहा कि टॉप पर बैठे लोग एक कमजोर मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं ताकि वे उनके इशारों पर काम कर सके, तो आपलोग कैसा मुख्यमंत्री बनाना पसंद करेंगे. उनके यह कहने पर समर्थक 'हमारा नेता कैसा हो, नवजोत सिद्धू जैसा हो' के नारे लगाने लगे.