जालना : खेत में शौच जाने का विरोध करने पर दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. परिवार के अन्य सदस्यों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना जालना तालुका के एरंडवडगांव शिवरा में शुक्रवार रात हुई. देवीलाल सिलोड के खेत में गांव के शिंदे परिवार के कुछ बच्चे नियमित रूप से शौचालय जाते हैं. इसका सिलोड परिवार ने विरोध किया था. इसी से नाराज होकर दबंगों ने सिलोडे परिवार पर हमला बोल दिया. इसमें सुमनबाई देवीलाल सिलोड (उम्र -55) और मंगेश देवीलाल सिलोड (उम्र 25) की मौत हो गई. देवीलाल सिलोड और योगेश सिलोड की हालत गंभीर है और उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.