दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल में नड्डा के काफिले पर हमला चिंताजनक : राज्यपाल - नड्डा के काफिले पर हमला

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले की राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने निंदा की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को इस बारे में पहले ही सूचित किया था कि भाजपा की बैठक के दौरान कानून व्यवस्था संबंधी दिक्कत पैदा हो सकती है.

जगदीप धनखड़
जगदीप धनखड़

By

Published : Dec 10, 2020, 5:44 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 7:39 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले पर चिंता व्यक्त की और कहा कि राज्य प्रशासन उनकी चेतावनियों के बावजूद कार्रवाई करने में विफल रहा है.

उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव और DGP पश्चिम बंगाल पुलिस ने आज शाम 6 बजे मुझे फोन किया. दुर्भाग्य से,भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हमले के बारे में लंबित मुद्दों पर कोई अपडेट नहीं मिला .उनके निरंतर गैर-संवेदनशील रुख से यहां संवैधानिक मशीनरी की विफलता का संकेत मिलता है.

राज्यपाल जगदीप धनखड़ का ट्वीट

इससे पहले राज्यपाल ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को इस बारे में सतर्क किया था कि डायमंड हार्बर में भाजपा की बैठक के दौरान कानून व्यवस्था संबंधी दिक्कत पैदा हो सकती है.

राज्यपाल जगदीप धनखड़ का ट्वीट

धनखड़ ने ट्वीट में लिखा कि मुख्य सचिव ने उन्हें सूचित किया था कि पुलिस महानिदेशक को आगाह कर दिया गया है और तदनुसार अवगत करा दिया गया है.

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, 'घटना से कानूनी प्राधिकार के पूरी तरह विफल होने का संकेत मिलता है.’

भाजपा सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि नड्डा के काफिले पर बुधवार को तब हमला हुआ जब वह भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने डायमंड हार्बर जा रहे थे. इसमें पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नेता घायल हो गए.

प्रदर्शन करते लोग

भगवा दल ने हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगाया है.

पढ़ें - बंगाल में हुए हमले पर बोले नड्डा- बुलेट प्रूफ गाड़ी की वजह से हूं सुरक्षित

इसके अलावाइस को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि जेपी नड्डा पर हुआ हमला निंदनीय है. उन्होंने कहा कि केंद्र इस हमले को गंभीरता से ले रही है.

Last Updated : Dec 10, 2020, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details