दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

19 June Rashifal : नौकरी पेशा लोगों के लिए आज का दिन होगा समस्याओं से भरा, जानिए किन राशियों वालों पर दिखेगा असर

Today Horoscope : कैसा रहेगा आपका कारोबार, नौकरी में किन दिक्कतों का करना पड़ेगा सामना, आर्थिक दृष्टि से कैसा रहेगा आपका दिन. जानने के लिए विस्तार से पढ़ें आज का राशिफल. 19 June Rashifal.

19 June Rashifal
आज का राशिफल

By

Published : Jun 19, 2023, 12:11 AM IST

मेष राशि (ARIES): 19 जून 2023 को चंद्रमा की स्थिति मिथुन राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा तीसरे भाव में होगा. आज आपका दिन शुभ फलदायी होगा. विचारों में अतिशीघ्र परिवर्तन से महत्वपूर्ण डिसीजन लेने में थोड़ी दिक्कत होगी. व्यापार या नौकरी के लिए किसी मीटिंग में शामिल हो सकते हैं. हालांकि कार्यस्थल पर आपके काम की प्रशंसा होगी. लेखनकार्य के लिए आज का दिन अच्छा है.

वृषभ राशि (TAURUS)
सोमवार को चंद्रमा की स्थिति मिथुन राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा दूसरे भाव में होगा. हाथ में आया हुआ अवसर कन्फ्यूजन के कारण आज आप गंवा सकते हैं और उसका लाभ नहीं ले पाएंगे. आज बहुत से विचार आपको परेशान करेंगे. जल्दबाजी में आपका काम बिगड़ सकता है. आज कोई भी नया काम शुरू करना आपके हित में नहीं है.

मिथुन राशि (GEMINI)
सोमवार को चंद्रमा की स्थिति मिथुन राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा पहले भाव में होगा. आज के दिन की शुरुआत में मन प्रफुल्लित और चित्त स्थिर होगा. नौकरी और व्यवसाय में आज आप विरोधियों को पीछे छोड़ सकेंगे. आर्थिक दृष्टि से आपके लिए आज का दिन लाभदायी है. अधिक खर्च पर संयम रखें.

कर्क राशि (CANCER)
सोमवार को चंद्रमा की स्थिति मिथुन राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा बारहवें भाव में होगा. झगड़े से आज दूर रहें. किसी से विवाद होने पर तत्काल उससे माफी मांगे, अन्यथा आगे आपको उससे दिक्कत हो सकती है. बिना सोचे काम करने से नुकसान होगा. आरोग्य एवं धन की हानि हो सकती है.

सिंह राशि (LEO)
सोमवार को चंद्रमा की स्थिति मिथुन राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा ग्यारहवें भाव में होगा. आज कार्यस्थल पर आप कन्फ्यूजन की स्थिति में रहेंगे. अति महत्वपूर्ण निर्णय आप टाल दें. अधिकतर समय किन्हीं विचारों में खोए रह सकते हैं. व्यापार में ज्यादा लाभ के लालच से नुकसान हो सकता है.

कन्या राशि (VIRGO)
सोमवार को चंद्रमा की स्थिति मिथुन राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा दसवें भाव में होगा. नए काम की अच्छी शुरुआत कर पाएंगे. व्यापार एवं नौकरीपेशा लोगों के लिए भी समय बहुत अच्छा है. कार्यस्थल पर आपके काम की तारीफ होगी. व्यापार में लाभ एवं नौकरी में पदोन्नति के योग हैं. विद्यार्थियों के लिए भी समय लाभ का है.

तुला राशि (LIBRA)
सोमवार को आज चंद्रमा की स्थिति मिथुन राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा नवें भाव में होगा. किसी लंबी दूरी या धार्मिक स्थल की यात्रा होगी. विदेश से जुड़े काम में आसानी होगी. कार्यस्थल पर कोई नया काम आपको मिल सकता है.हालांकि नौकरीपेशा वालों को आज अधिकारियों तथा सहकर्मियों का सहयोग नहीं मिलेगा. व्यापारियों के लिए दिन सामान्य है.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
सोमवार को आज चंद्रमा की स्थिति मिथुन राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा आठवें भाव में होगा. नए काम में असफलता के योग हैं, इसलिए कोई नया काम शुरू ना करें. कार्यस्थल पर आपको काम आज बोझ लगेगा. इस दौरान आपको धैर्य से काम लेना चाहिए. नियम विरुद्ध एक्टिविटी से दूर रहें. खर्च के बढ़ जाने से आर्थिक संकट भी खड़ा हो सकता है.

धनु राशि (SAGITTARIUS)
सोमवार को आज चंद्रमा की स्थिति मिथुन राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा सातवें भाव में होगा. हालांकि बाहर जाने पर आप पूरी सावधानी रखें. लेखन के काम के लिए दिन अच्छा है. आपके विचार बौद्धिक तथा तार्किक रहेंगे. भागीदारी से लाभ होगा. सम्मान और ख्याति मिलेगी.

मकर राशि (CAPRICORN)
सोमवार को आज चंद्रमा की स्थिति मिथुन राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा छठे भाव में होगा. व्यापार में विकास के लिए आज का दिन बहुत लाभकारी रहेगा. नए लोगों से संपर्क बनेंगे. धन के लेन-देन में भी सफलता मिलेगी. नौकरी में अपने काम को समय पर पूरा करने की कोशिश करेंगे. सहकर्मियों का सहयोग भी मिल सकता है.

कुंभ राशि (AQUARIUS)
सोमवार को आज चंद्रमा की स्थिति मिथुन राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा पांचवें भाव में होगा. मानसिक अशांति और चिंता से भरा दिन है. तेजी से बदलते विचारों के कारण अनिर्णय की स्थिति रहेगी, इसलिए ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकेंगे. साहित्य लेखन के लिए अनुकूल दिन है.

मीन राशि (PISCES)
सोमवार को आज चंद्रमा की स्थिति मिथुन राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा चौथे भाव में होगा. आपको आज के दिन सावधानी रखने की सलाह दी जाती है. किसी चिंता के साथ ही धन और मानहानि हो सकती है.नौकरी में समस्याएं खड़ी हो सकती है. आप अपने काम को ईमानदारी से करने की कोशिश करें. स्थायी संपत्ति के दस्तावेज बनवाने में ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details