दिल्ली

delhi

विधानसभा चुनावः भाजपा ने मध्य प्रदेश के लिए 39, तो छत्तीसगढ़ के लिए 21 प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी

By

Published : Aug 17, 2023, 4:55 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 5:35 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने मध्य प्रदेश के लिए जहां 39 नाम घोषित किए हैं, वहीं छत्तीसगढ़ के लिए 21 नामों की घोषणा की है.

Bharatiya Janata Party
भारतीय जनता पार्टी

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को क्रमशः 39 व 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. पार्टी ने इन दोनों प्रदेशों के लिए जारी उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची में पांच-पांच महिला उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ भाजपा ने सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. भाजपा ने मध्य प्रदेश में जबलपुर पूर्व से अंचल सोनकर, झाबुआ से भानू भूरिया और छतरपुर से ललिता यादव को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने छत्तीसगढ़ की कोरबा विधानसभा सीट से लखनलाल देवांगन और पाटन से सांसद विजय बघेल को उम्मीदवार बनाया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में पाटन सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.

मध्य प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट

मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों का चुनाव:साल की आखिरी तिमाही में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपनी रणनीति के तहत उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों का चयन किया गया. बताया जा रहा है कि यह पहली लिस्ट पार्टी के लिए बेहद अहम है, क्योंकि संभावना जताई जा रही है कि 20 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह भोपाल के दौरे पर रहेंगे.

मध्य प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट

ऐसा इसलिए क्योंकि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों की कमान पूरी तरह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने हाथ में ले रखी है. चुनावों को लेकर वह लगातार एमपी का दौरा कर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड अमित शाह के सामने जारी किया जायेगा.

छत्तीसगढ़ में विजय बघेल करेंगे सीएम बघेल का सामना:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से जारी पहली लिस्ट में 10 अनुसूचित जनजाति, 1 अनुसूचित जाति और 10 सामान्य सीट पर प्रत्याशी की घोषणा की गई है. विजय बघेल पर पार्टी ने भरोसा जताते हुए हाई प्रोफाइल सीट पाटन से उम्मीदवार बनाया है. पाटन सीएम बघेल का विधानसभा क्षेत्र है और विजय बघेल उनके भतीजे हैं. इस बार भी सीएम बघेल यहीं से चुनाव लड़ने वाले हैं, तो चाचा और भतीजे के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिलेगी.

2008 में भूपेश बघेल को शिकस्त दे चुके हैं विजय बघेल:दुर्ग सांसद विजय बघेल पहले भी पाटन से चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं. 2008 के विधानसभा चुनाव में विजय बघेल ने इस सीट से भूपेश बघेल को हार का स्वाद चखाया था, हालांकि 2013 में भूपेश बघेल ने विजय बघेल को मात दे दी थी. लेकिन 2018 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने विजय बघेल के मौका ही नहीं दिया. इसके बाद हुए लोकसभा चुनाव में विजय बघेल दुर्ग सीट से चुनाव लड़े और कांग्रेस की प्रतिमा चंद्राकर को हराकर सांसद बन गए. अब एक बार फिर पार्टी में उन पर भरोसा करते हुए सीएम बघेल से मुकाबले के लिए चुनावी मैदान में उतारा है.

बीजेपी की पहली लिस्ट में 5 महिलाएं भी शामिल:बीजेपी की इस पहली लिस्ट में पांच महिलाओं को भी शामिल किया गया है. खल्लारी से अलका चंद्राकर, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, खुज्जी से गीता घासी साहू, भटगांव से शकुंतला सिंह पोर्थे और सरायपाली से सरला कोसरिया को उम्मीदवार बनाया गया है.

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Aug 17, 2023, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details