नई दिल्ली: देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाया जा रहा है. हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है. ऐसे में आने वाले साल के लिए गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं. असम के कैदियों ने 5000 से ज्यादा तिरंगे बनाने का लक्ष्य रखा है. असम की जेल महानिरीक्षक बरनाली शर्मा (Barnali Sharma) ने इसका खुलासा करते हुए ईटीवी भारत को बताया कि असम में पहली बार कैदी जेल के अंदर राष्ट्रीय तिरंगा बना रहे हैं.
बरनाली शर्मा ने कहा कि 'हर घर तिरंगा कार्यक्रम' के एलान के बाद से जेल में राष्ट्रीय ध्वज सिलने की गतिविधियां शुरू की गई हैं. हमारे जेल के कैदी जेल परिसर में तिरंगा फहराने के लिए तैयारी कर रहे हैं. साथ ही असम की कुछ जेलों के कैदियों ने राष्ट्रीय तिरंगा तैयार करने का फैसला किया है ताकि 26 जनवरी को आने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान इसे फहराया जा सके. उन्होंने बताया कि प्राधिकरण ने एक केंद्रीय आउटलेट स्थापित किया है जहां से लोगों के लिए ये तिरंगे बेचे जाएंगे. शर्मा ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के मद्देनजर असम सरकार ने राज्य की विभिन्न जेलों से 18 कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है.
चार कैदियों को केंद्रीय जेल गुवाहाटी से, चार-चार कैदी केंद्रीय जेल-जोरहाट और डिब्रूगढ़ से, दो कैदियों को केंद्रीय जेल नौगांव से, एक को जिला जेल अभयपुरी से और तीन कैदियों को विशेष जेल-नौगांव से रिहा किया जाएगा. शर्मा ने कहा, 'हमारे मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन के बाद, हम पूरे असम की विभिन्न जेलों से कम से कम 18 कैदियों को रिहा करेंगे.'