पुणे :असम सरकार के द्वारा बारहज्योतिर्लिंगों में से एक भीमाशंकर को महाराष्ट्र की जगह असम में स्थित होने का दावा किए जाने के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है. क्योंकि यह ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के पुणे जिले के अंबेगांब तालुका में स्थित है. इस संबंध में भीमाशंकर मंदिर के मुख्य पुजारी मधुकर शास्त्री गावंडे ने चेतावनी देते हुए कहा है कि असम सरकार के द्वारा कही गई बातों पर किसी को विश्वास नहीं करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में यह छठा ज्योतिर्लिंग है. उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर महाराष्ट्र से तीर्थ को चोरी करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. बता दें कि असम सरकार ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग वास्तविक नहीं है. असम सरकार ने भी दावा किया है कि छठा ज्योतिर्लिंग असम में है. बता दें कि असम सरकार ने एक विज्ञापन जारी किया है जिसमें बताया गया है कि देश का छठा ज्योतिर्लिंग असम के डाकिनी पहाड़ियों में कामरूप में स्थित है. इतना ही नहीं असम के मुख्यमंत्री ने विज्ञापन के माध्यम से महाशिवरात्रि पर भारी संख्या में आने की अपील की गई है.