दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम में कार्यालय खोलने को लेकर अहम निर्णय, अन्य राज्य के लिए बन सकता है नजीर

असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने बड़ा बयान दिया है. हेमंत ने घोषणा की है कि वह सरकारी और निजी कार्यालय जिनके सभी कर्मचारियों का टीकाकरण हो चुका है, एक जुलाई से अपने सामान्य समय के अनुसार काम कर सकते हैं.

असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा

By

Published : Jun 19, 2021, 4:22 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 6:24 PM IST

गुवाहाटी :कोरोना की दूसरी लहर के बाद देश धीरे-धीरे अनलॉक की ओर बढ़ रहा है. कई राज्यों में पाबंदियां बहुत सीमित कर दी गई हैं. इस बीच एक बड़ा बयान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का आया है, जिसे आने वाले समय में अन्य राज्य भी लागू कर सकते हैं.

दरअसल मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि राज्य से सरकारी और निजी कार्यालय ( government and private offices) जिनके सभी कर्मचारियों का टीकाकरण (Vaccination of all employees) हो चुका है, वह एक जुलाई से अपने सामान्य समय के अनुसार पूरे स्टॉफ के साथ अपने कार्यों का संपादन कर सकते हैं.

हिमंत सरमा का बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि ये आने वाले समय में अन्य राज्यों के लिए भी उदाहरण बन सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि आने वाले समय में सरकारी और निजी कार्यालयों में उस कर्मचारी को ही आने की अनुमति हो जिसका टीकाकरण हो चुका है.

रोज तीन लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य
असम में तेजी से टीकाकरण के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. इससे शनिवार को ही मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि सोमवार से अगले 10 दिन तक रोजाना तीन लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.

सरकारी कामकाज नहीं एक सप्ताह तक सिर्फ टीकाकरण
टीकाकरण अभियान की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले एक सप्ताह तक कोई सरकारी कामकाज नहीं होगा और पूरा तंत्र टीकाकरण अभियान में सहयोग करेगा. 21 जून से 30 जून तक रोज तीन लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने सभी कर्मचारियों से इस महीने के अंत तक टीका लगवाने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने निजी कंपनियों के कर्मचारियों से भी टीका लगवाने का अनुरोध किया.

असम में टीकाकरण की स्थिति

  • 52,08,851 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
  • 41,78,213 लोगों को लगा पहला डोज
  • 10,30638 लोगों को लगा दूसरा डोज
  • 17 जून को टीकाकरण 1,16,237
  • अब रोजाना 3 लाख टीकाकरण का लक्ष्य

असम में सिर्फ 35 हजार सक्रिय मामले
असम में पिछले 24 घंटे में करीब 3,706 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 4,835 लोग डिस्चार्ज हुए और 33 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या अब 35 हजार ही रह गई है.

देश में कोरोना के ये है स्थिति
भारत में कोरोना के 60,753 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,98,23,546 हुई. 1,647 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,85,137 हो गई है. 97,743 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,86,78,390 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,60,019 है.

भारत में इतने लोगों को लगा है टीका
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,00,085 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 27,23,88,783 हुआ. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए 19,02,009 सैंपल टेस्ट किए गए, कुल 38,92,07,637 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Last Updated : Jun 19, 2021, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details