गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने राज्य के अतिरिक्त डीजीपी जीपी सिंह को जोरहाट मॉब लिंचिंग (Jorhat mob lynching) की घटना की जांच करने के आदेश दिए हैं. बता दें, जोरहाट में सोमवार की शाम 50 बदमाशों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी.
मुख्यमंत्री के निर्देश पर असम के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू मंगलवार को जोथट पहुंचे और मृतक के परिवार से मुलाकात की. घटना के बाद सीएम सरमा ने कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाए.
बता दें कि असम के जोरहाट कस्बे में सोमवार शाम एक छात्र नेता की बदमाशों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर देने की घटना के बाद से तनाव व्याप्त हो गया था. इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि यह घटना जोरहाट ट्रक स्टैंड के पास एक सड़क दुर्घटना को लेकर हुई. हादसे के बाद करीब 50 युवकों के समूह ने तीन युवकों को सड़क दुर्घटना का आरोप लगाकर घेर लिया और पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी.
मृतक की पहचान अनिमेष भुयान के रूप में हुई है, जो ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) का सदस्य है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक और उसके साथी सड़क दुर्घटना के शिकार व्यक्ति की मदद करने की कोशिश कर रहे थे. तभी 50 युवकों ने उन पर सड़क दुर्घटना करने का आरोप लगाया और उनमें से एक को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया.