गुवाहाटी :असम विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि BJP और असम गण परिषद (AGP) और UPPL गठबंधन में विधान सभा चुनाव लड़ेंगे. पूर्व सीएम प्रफुल्ल कुमार महंत को टिकट नहीं मिला है.
असम विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी . (पेज-एक) उन्होंने कहा कि सीएम सर्बानंद सोनोवाल माजुली से चुनाव लड़ेंगे. हिमंत बिस्वा शर्मा झलुकबाड़ी से लड़ेंगे. असम बीजेपी अध्यक्ष रंजीत दास पथारचरकूची से चुनाव लड़ेंगे.
असम विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी . (पेज-दो बीजेपी के आज 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की. इसके साथ ही AGP ने 26 सीटों और UPPL ने आठ सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा.
असम विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी . (पेज-तीन) अरुण सिंह ने कहा कि बीजेपी 3/4 बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. असम में 11 मौजूदा विधायक बदले गए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में उम्मीदवारों के चेहरे को बदलना एक नियमित प्रक्रिया है.
असम विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी . (पेज-चार) एजीपी के अध्यक्ष अतुल बोरा ने कहा कि हमने भाजपा और यूपीपीएल के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
असम विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी . (पेज-पांच) प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद असम सरकार के मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि पिछले चुनाव में हमने 4 सीटों पर एक दोस्ताना मुकाबला लड़ा.
बता दें कि असम में 126 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. मतगणना दो मई को होगी.
असम विधानसभा चुनाव कार्यक्रम.