नई दिल्ली :असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवाद को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) की मौजूदगी में गुरुवार को दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए. समझौता ज्ञापन पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ( Assam CM Himanta Biswa Sarma) और अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू (Arunachal Pradesh CM Pema Khandu) ने हस्ताक्षर किए.
गृह मंत्रालय में आयोजित समारोह में दोनों राज्यों के सीएम ने हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच अपने लंबे समय से सीमा विवाद को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए एक यादगार दिन है. शाह ने उम्मीद जताई की कि सीमा समझौता पूर्वोत्तर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास और शांति की शुरुआत करेगा. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अंतरराज्यीय सीमा के दोनों ओर 800 किलोमीटर लंबी सीमा के विवाद का निपटारा हुआ है. इसके साथ ही 123 विवादित गांवों के विवाद को हमेशा के लिए सुलझा लिया गया है जब देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है.
वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने समझौता ज्ञापन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह शांति और समृद्धि का अग्रदूत होगा. इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने अपने संबोधन में असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच सीमा के निपटारे को महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक करार दिया और आशा व्यक्त की कि इससे शांति और विकास के मोर्चे पर एक बड़ा बदलाव लाएगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, राज्य मंत्री अतुल बोरा, जयंत मल्ला बरुआ, केशव महंत, बिमल बोरा और संजय किशन, मुख्य सचिव, पबन कुमार बोरठाकुर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, समीर सिन्हा के अलावा गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.