दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में ब्रॉंज जीतने वाली महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी निशा और नेहा के घर में जश्न, परिजन बोले- ओलंपिक में गोल्ड लाएंगी बेटियां

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में महिला हॉकी टीम ने ब्रॉंज मेडल जीता है. इस टीम में सोनीपत की निशा और नेहा भी शामिल हैं. परिजनों का कहना है कि गोल्ड की उम्मीद थी लेकिन ब्रॉन्ज पर भी काफी खुशी हो रही है. आने वाले ओलंपिक गेम्स में बेटियां गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन करेंगी.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 7, 2023, 10:13 PM IST

Nisha and Neha house in Sonipat Haryana
भारतीय महिला हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज

सोनीपत:एशियन गेम्स 2023 में हरियाणवी खिलाड़ियों ने एक के बाद एक मेडल जीते हैं. सोनीपत की रहने वाली निशा और नेहा भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हॉकी टीम का हिस्सा रही. मेडल जीतने के बाद परिजनों में खुशी का माहौल है. परिजनों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई है, वहीं निशा के पिता और नेहा की मां का कहना है कि बेटियां ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करेंगी.

ये भी पढे़ं:Asian Games 2023: एशिनय गेम्स में दीपक पूनिया ने जीता रजत पदक, पिता बोले- हम हार नहीं मानते, ओलंपिक में गोल्ड लाएगा बेटा

हॉकी प्लेयर नेहा गोयल के परिजनों में खुशी का माहौल है. घरवालों ने मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. नेहा गोयल की मां सावित्री गोयल का कहना है कि बेटी ने बहुत ज्यादा मेहनत की है और वह इस सफलता पर खुश हैं. परिजनों का कहना है कि उन्हें टीम से गोल्ड जीतने की उम्मीद थी, लेकिन ब्रॉन्ज के लिए भी टीम ने बहुत मेहनत की है.

वहीं, नेहा के भाई और बहन का कहना है कि उन्हें अपनी बहन नेहा पर गर्व है. उन्होंने देश के लिए ब्रॉन्ज जीता है. टीम के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी. उन्होंने कड़ी मेहनत कर कांस्य पदक जीता है. वह चाहते हैं कि नेहा इसी तरह से खेलती रहे और आगे बढ़ती रहे. ओलंपिक में उन्होंने नेहा से गोल्ड की उम्मीद जताई है.

महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी निशा वारसी के घर पर भी खुशी है. पिता सोराब का कहना है कि ओलंपिक में टीम कोई भी पदक लेकर नहीं लौटी थी. लेकिन एशियाई गेम्स में कांस्य पदक जीत कर टीम वापस आ रही है. वह इसके लिए काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि निशा और मेहनत करें और इसी तरह से खेलती रहे. पिता सोराब का कहना है कि उसकी मां की मौत हाल ही में 2 महीने पहले हुई है. अगर वह जिंदा होती, तो खुशी का ठिकाना न होता. क्योंकि निशा की मां ने उसके लिए दिन रात भगवान से प्रार्थना की है. आने वाले ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के लिए बेटी कड़ी मेहनत करेगी.

ये भी पढे़ं:Neeraj Chopra Exclusive Interview: एशियन गेम्स में गोल्ड के बाद एक बार फिर ओलंपिक में स्वर्ण पर रहेगी नीरज चोपड़ा की नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details