हिसार: एशियन गेम्स 2023 के दूसरे दिन भारतीय बॉक्सर दीपक भोरिया ने बॉक्सिंग के 51 किग्रा. श्रेणी में राउंड ऑफ 32 में मलेशिया के मुहम्मद आरिफिन को हराकर मुकाबला जीत लिया. दीपक ने मलेशिया के बॉक्सर को 5-0 से हराया. इस आसान सी जीत के साथ दीपक ने राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है. दीपक ने पहला राउंड 5-0 और दूसरा 4-1 से जीता था. उन्होंने बाउट की शुरुआत थोड़े धीमे तरीके से की लेकिन उन्होंने जल्दी ही लय हासिल कर ली.
परिवार ने साथ बैठकर देखा मुकाबला- दीपक का यह मुकाबला परिवार के लोगों ने एक साथ बैठकर देखा और बाउट के दौरान दीपक की दादी जीवनी देवी और मां सुमित्रा लगातार हाथ जोड़कर भगवान से बेटे जीत की दुआ कर रही थी. जैसे ही रेफरी ने हाथ उठाकर दीपक को विजेता घोषित किया तो परिवार खुशी के मारे उछल पड़ा और तालियां बजाकर दीपक का अभिवादन किया.
दीपक का मैच टीवी पर देखते उनके परिवार के लोग. ये भी पढ़ें-भारत महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 19 रनों से दी मात, एशियन गेम्स में गोल्ड किया अपने नाम
ओलंपिक खिलाड़ियों को हराकर जीत चुके हैं मेडल- साल की शुरुआत में ताशकंद में आयोजित हुई सीनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक भोरिया ने 51 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल कर देश का नाम रोशन किया था. इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस के खिलाड़ी से दीपक का जबरदस्त मुकाबला हुआ, मगर दीपक 4-3 के अंतर से हार गए. जिसकी वजह से खिलाड़ी दीपक को कांस्य मेडल से संतोष करना पड़ा.
दीपक की जीत से परिवार में खुशी. कभी अखबार बांटते थे दीपक- इससे पहले दीपक भोरिया कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर हरियाणा और देश का नाम रोशन कर चुके हैं. दीपक इससे पहले 2019 में हुई एशियन चैंपियनशिप में भी पदक हासिल कर चुके हैं. इतना ही नहीं ओलंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ियों को भी मात देकर दीपक ने पदक हासिल किए हैं.
होमगार्ड हैं दीपक के पिता- गौरतलब है कि दीपक भोरिया मौजूदा समय में भारतीय सेना में बतौर सूबेदार कार्यरत हैं. फिलहाल पुणे स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में उनकी तैनाती है. दीपक के पिता सुरेंद्र होमगार्ड हैं और माता सुमित्रा एक गृहणी. दीपक अपने शुरुआती दिनों में बॉक्सिंग की प्रेक्टिस करने के साथ-साथ घर-घर जाकर अखबार बांटने का काम भी करते थे.
ये भी पढ़ें- Titas Sadhu ने एशियन गेम्स के फाइनल में गेंद से ढाया कहर, मात्र 8 गेंदों में चटाका दिए श्रीलंका के 3 विकेट