हरियाणा की अनुभवी एथलीट सीमा अंतिल के घर जश्न का माहौल, एशियन गेम्स में लगातार तीसरी बार जीता मेडल सोनीपत:चीन के हांगझाऊ में आयोजित एशियन गेम्स में रविवार को 40 साल की सीमा अंतिल ने डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीता है. उन्होंने 58.62 मीटर थ्रो के साथ यह जीत दर्ज की है. सीमा अंतिल हरियाणा के जिला सोनीपत की रहने वाली हैं और अभी तक 8 इंटरनेशनल पदक जीत चुकी हैं. कठिन संघर्ष और अपने अनुभव के दम पर सीमा ने यह पदक हासिल किया है. उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों में जश्न का माहौल है.
ये भी पढ़ें:चौथी बार ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी सीमा अंतिल, डिस्कस थ्रो में मेडल की उम्मीद
बता दें कि इससे पहले सीमा साल 2014 में आयोजित एशियाई गेम्स में गोल्ड, 2018 एशियाई गेम्स में कांस्य पदक अपने नाम कर चुकी हैं. साल 2023 में भी अपनी जीत का परचम लहराते हुए सीमा ने लगातार तीसरी बार मेडल जीता है. खेवड़ा गांव सोनीपत की रहने वाली 40 साल की सीमा अंतिल के हौसले बुलंद है.
चार बार की ओलंपिक व चार बार राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाली और अब एशियन गेम्स में लगातार तीसरी बार पदक जीतने वाली खिलाड़ी सीमा अंतिल एक मिसाल है. सीमा अंतिल की इस उपलब्धि पर उनके घर पर जश्न का माहौल है. सीमा की उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है सीमा के पिता अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गदगद नजर आ रहे हैं. तो उनकी भतीजी भी अपनी बुआ की जीत पर जश्न मनाती हुई नजर आ रही है.
उनके पिता विजयपाल का कहना है कि उन्हें सीमा की उपलब्धि पर बहुत ज्यादा खुशी है. लेकिन हमारे साथ-साथ सीमा की उपलब्धि पर देश को भी नाज हो रहा है. 40 साल की उम्र में देश के लिए पदक जीतना किसी भी एथलीट के लिए बहुत बड़ी बात है और इस उम्र तक अपनी सेहत पर ध्यान देने के लिए हर एथलीट को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.
ये भी पढ़ें:Ankit Baiyanpuria: 75 डे हार्ड चैलेंज पूरा कर अंकित बैयनपुरिया बने इंटरनेट सेंसेशन, पीएम मोदी भी हुए मुरीद, जानें फर्श से अर्श तक का सफर
सीमा ने पूर्व इंटरनेशनल डिस्कस थ्रोअर अंकुश पूनिया से साल 2011 में शादी कर ली थी. लेकिन इसी बीच साल 2022 में दोनों के रिश्ते में उतार-चढ़ाव की भी चर्चा रही. सीमा के जीवन में संघर्ष खत्म नहीं हुआ. सीमा कूल्हे में चोट लगने के कारण किसी बड़ी प्रतियोगिता में खेल नहीं पाई. सीमा अंतिल ने अपने जीवन में कड़ा संघर्ष करते हुए जीत हासिल की है. आपको बता दें कि सीमा डीएसपी के पद पर भी कार्यरत हैं.