नई दिल्ली:भारत और आसियान गुरुवार को एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी की दिशा में काम करने पर सहमत हुए, जो उनके रणनीतिक संबंधों को और मजबूत कर सार्थक, वास्तविक तथा पारस्परिक रूप से लाभकारी हों. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत एक मजबूत, एकजुट और समृद्ध आसियान का समर्थन करता है तथा दोनों पक्षों को यूक्रेन में घटनाक्रम से पैदा हुए मुश्किल रास्ते पर चलते हुए नयी प्राथमिकताओं की पहचान करनी चाहिए. दिल्ली में भारत-आसियान विदेश मंत्रियों की विशेष बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जयशंकर ने यूक्रेन संकट से पैदा हुई 'भूराजनीतिक प्रतिकूलताओं' और इसके खाद्य, ऊर्जा सुरक्षा, उर्वरकों तथा सामान की कीमतों के साथ ही साजोसामान तथा आपूर्ति श्रृंखलाओं पर पड़े असर के बारे में बात की.
भारत 10 दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के संघ (आसियान) के साथ अपनी संबंधों की 30वीं वर्षगांठ के मौके पर दो दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. इस सम्मेलन में यूक्रेन संकट के व्यापार, अर्थव्यवस्था और क्षेत्रीय सुरक्षा पर पड़े प्रतिकूल असर से निपटने के रास्तों को तलाशने की उम्मीद है. सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन ने अपने बयान में यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूस की आलोचना करते हुए कहा कि अगर ऐसे कार्यों को रोका नहीं गया तो इससे शांति एवं स्थिरता की पूरी व्यवस्था को खतरा हो सकता है, जिसे हमने कई दशकों तक अपनी वृद्धि, विकास और समृद्धि के आधार के लिए मजबूत किया है. आसियान में भारत के लिए देश के समन्वयक बालकृष्णन ने कहा कि रूस के कदमों ने नियमों की अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को गिरा दिया है, जिस पर हम सभी निर्भर हैं.
कोविड-19 महामारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह खत्म नहीं हुई है और जब हम महामारी के बाद बहाली की बात करते हैं तो काफी कुछ किया जाना बाकी है. उन्होंने कहा, भू-राजनीतिक प्रतिकूलताओं के कारण यह रास्ता और भी कठिन हो गया है, जिसका सामना हमें यूक्रेन के घटनाक्रम और इसके खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा पर पड़े प्रभाव के रूप में देखने को मिला है. इसके कारण उर्वरकों, सामान की कीमतों पर असर पड़ा तथा साजोसामान और आपूर्ति श्रृंखला में बाधा आई है.
जयशंकर ने कहा कि आसियान हमेशा क्षेत्रवाद, बहुपक्षवाद और वैश्वीकरण के प्रकाश स्तंभ के रूप में खड़ा रहा है. उन्होंने कहा कि आसियान ने अपने लिए सफलतापूर्वक एक जगह बना ली है और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक एवं आर्थिक संरचना के लिए नींव तैयार की है. जयशंकर ने कहा कि हिंद-प्रशांत पर आसियान के नजरिए और भारत की हिंद-प्रशांत महासागर पहल के बीच मजबूत संयोजन है तथा यह क्षेत्र के लिए दोनों पक्षों के साझा दृष्टिकोण का प्रमाण है.
उन्होंने कहा कि जिसका हम सामना करते हैं, उस पर भारत-आसियान संबंधों को प्रतिक्रिया व्यक्त करनी चाहिए. विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया के समक्ष भू-राजनीतिक चुनौतियों व अनिश्चितताओं को देखते हुए आसियान की भूमिका पहले के मुकाबले आज संभवत: कहीं अधिक महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, मौजूदा वैश्विक अनिश्चितताओं के तहत जब हम पिछले 30 वर्षों के अपने सफर की समीक्षा करते हैं और आगामी दशकों के लिए अपना रास्ता बनाते हैं तो यह महत्वपूर्ण है कि हम अपनी मौजूदा पहलों को जल्द ही पूरा करते हुए नयी प्राथमिकताओं की पहचान करें.