नई दिल्ली :सागर पहलवान की हत्या के मामले में असोदा गैंग के जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उन्होंने कई महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं. उन्होंने पुलिस को बताया है कि सुशील ने उन्हें रात के समय स्टेडियम आने के लिए कहा था. उसने यह भी कहा था कि यहां आने से पहले अपने मोबाइल स्विच ऑफ कर लेना. पुलिस फिलहाल पूरी साजिश को लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.
सुशील ने फोन कर बुलाया
जानकारी के अनुसार, हत्या के मामले में रोहिणी जिला पुलिस ने भूपेंद्र, मोहित, गुलाब और मंजीत को गिरफ्तार किया है. यह सभी आरोपी क्राइम ब्रांच में चार दिन की रिमांड में हैं. आरोपियों ने क्राइम ब्रांच को बताया है कि 4 मई की रात वह असोदा गांव में मौजूद थे. उन्हें पता चला कि सुशील का कुछ विवाद हुआ है. मंजीत ने रात को अजय से संपर्क किया. उसने मंजीत की बात सुशील से करवाई. सुशील ने उन्हें कहा कि वह अपने मोबाइल स्विच ऑफ कर छत्रसाल स्टेडियम पहुंचें. रात लगभग 12 बजे वह स्टेडियम पर स्कॉर्पियो और ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर पहुंच गए थे.
25 मिनट तक सागर को बेरहमी से पीटा गया