जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास शुक्रवार को एक बारूदी सुरंग विस्फोट में भारतीय सेना के मेजर समेत तीन जवान घायल हो गए. जम्मू स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, 'कृष्णघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर नियमित गश्त के दौरान एक माइन में विस्फोट हुआ, जिसमें मेजर समेत सेना के तीन जवान घायल हो गए.उनका इलाज चल रहा है.'
एलओसी के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, मेजर समेत तीन घायल - मेजर गुरुंग घायल
जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से मेजर समेत तीन जवान घायल हो गए (mine blast near loc). सभी को हेलीकॉप्टर से उधमपुर के कमांड अस्पताल में ले जाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है (Command Hospital Udhampur by helicopter).
मेजर समेत तीन घायल
इस बीच, सूत्रों के अनुसार मेंढर सेक्टर में विस्फोट दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ जब सशस्त्र बलों के जवानों ने गलती से बारूदी सुरंग पर पैर रख दिया. इस हादसे में मेजर गुरुंग, नायब सूबेदार दलबीर सिंह और हवलदार हुकुम सिंह घायल हो गए. रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि तीनों सैन्य कर्मियों को चोटें आईं और उन्हें हेलीकॉप्टर से कमान अस्पताल उधमपुर ले जाया गया है.
पढ़ें- पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन को बीएसएफ ने अमृतसर सेक्टर में मार गिराया