दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सेना के डॉग 'एक्सल' की आतंकियों की गोली से मौत - एक्सल की मौत

भारतीय सेना के डॉग 'एक्सल' की आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान गोली लगने से मौत हो गई. 26 एडीयू परिसर में बहादुर कुत्ते का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Army dog Axel killed during anti-terrorist operation in Kashmir
आतंकियों की गोली से मौत

By

Published : Jul 30, 2022, 11:08 PM IST

Updated : Jul 31, 2022, 2:35 PM IST

श्रीनगर : भारतीय सेना के डॉग 'एक्सल' ने शनिवार को कश्मीर घाटी में एक आतंकवाद विरोधी अभियान में अपनी जान गंवा दी. 26 आर्मी डॉग यूनिट के दो वर्षीय एक्सल को 10 सेक्टर आरआर काउंटर-इंसर्जेंसी फोर्स के क्षेत्र में 29 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के साथ आतंकवाद विरोधी अभियान में तैनात किया गया था. सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की गोलियों की चपेट में आने के बाद उसकी मौत हो गई.

एक बिल्डिंग क्लीयरेंस ऑपरेशन के दौरान शुरू में सेना के एक अन्य कुत्ते 'बालाजी' को बिल्डिंग इंटरवेंशन के लिए भेजा गया और कॉरिडोर को अंदर से सैनिटाइज किया गया. उसके बाद, एक्सल को तैनात किया गया था. डॉग ने जैसे ही दूसरे कमरे में प्रवेश किया उस पर गोली चलाई गई. गोली लगने के 15 सेकेंड बाद ही वह गिर गया.

सैनिकों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी रही. बाद में ऑपरेशन समाप्त होने के बाद एक्सल का शव बरामद कर लिया गया. 54 सशस्त्र बल पशु चिकित्सा अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें पता चला कि गोली लगने के अलावा उसके फीमर के फ्रैक्चर के साथ दस से अधिक घाव भी थे. अधिकारियों ने कहा, 26 एडीयू परिसर में कल बहादुर कुत्ते का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर: बारामूला एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

(ANI)

Last Updated : Jul 31, 2022, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details