जैसलमेर : सेना प्रमुख जनरल नरवणे सुबह 11 बजे जैसलेमर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से वे सेना के हेलीकॉप्टर से पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज पहुंचे, जहां आर्मी चीफ ने आर्टिलरी कोर का निरीक्षण किया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आर्मी चीफ ने इस दौरान जैसलमेर के रेतीले इलाके में M-777 अल्ट्रा लाइट होवित्जर गन, बोफोर्स, धनुष तोपों का पराक्रम देखा और पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेना की प्रमुख दस्तों की तैयारियों का भी जायजा लिया.
आर्मी चीफ के साथ सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, भारत-पाक सीमा से सटा सरहदी जिला जैसलमेर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. ऐसे में थल सेनाध्यक्ष का जैसलमेर दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज से सेना प्रमुख वायु मार्ग से जैसलमेर जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित मिल्ट्री स्टेशन जाएंगे, जहां वे भारतीय सेना के अधिकारियों और जवानों को भी संबोधित करेंगे.
पढ़ेंःचीन को भारत की दो टूक, एलएसी पर यथास्थिति में एकतरफा बदलाव स्वीकार्य नहीं