Arjun Munda In Kanker: कांकेर में भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन में पहुंचे अर्जुन मुंडा ने कही बड़ी बात - विक्रम उसेंडी
Arjun Munda In Kanker : कांकेर के तीनों विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के बाद बीजेपी प्रत्याशियों ने भी गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य रैली निकाली. नामांकन दाखिल के दौरान झारखंड के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मौजूद रहे.Kanker Election 2023
कांकेर: कांकेर में कांग्रेस के बाद अब बीजेपी के प्रत्याशियों ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है. गुरुवार को जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशियों ने झारखंड के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया. इसके बाद कार्यकर्ताओ ने सभी नेताओं का भव्य स्वागत किया. कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद बीजेपी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक नामंकन रैली पार्टी की ओर से निकाली गई. इस रैली में भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए.
अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस पर साधा निशाना: बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल के बाद केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मीडिया से बातचीत है. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, "राज्य के निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ में विकास के जो कार्य हुए हैं, उससे छत्तीसगढ़ को अलग पहचान मिली है. 15 साल के कार्यकाल में जो काम हुए, वह पिछले 5 सालों में कांग्रेस ने नहीं किया. इस बार जनता ने मन बना लिया है. फिर से एक बार पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी सत्ता में वापस आ रही है."
कांकेर जिले के तीन विधानसभा सीट और बीजेपी प्रत्याशी:
कांकेर विधानसभा सीट:कांकेर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने इस बार नए युवा चेहरे को मौका दिया है. पार्टी ने आशाराम नेताम को अपना प्रत्याशी बनाया है. आशाराम नेताम बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे थे. वहीं, कांग्रेस ने इस सीट से विधायक शिशुपाल शोरी का टिकट काटकर वापस शंकर धुर्वा को अपना प्रत्याशी बनाया है. शंकर धुर्वा 2013 में कांकेर के विधायक रह चुके हैं.
भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट:बीजेपी ने भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में भी नए चेहरे को मौका दिया है. यहां से बीजेपी ने गौतम उइके को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने उप चुनाव जीत कर आई सावित्री मंडावी को फिर से अपना प्रत्याशी बनाया है. दरअसल, सावित्री मंडावी स्वर्गीय मनोज मंडावी की धर्मपत्नी हैं.
अंतागढ़ विधानसभा सीट:अंतागढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी ने अपने वरिष्ठ नेता विक्रम उसेंडी को टिकट दिया है. ये 4 बार के विधायक रह चुके है. साथ ही एक बार सांसद भी रहे हैं. बीजेपी ने पिछले 30 सालों में इनका टिकट कभी नहीं काटा है. वहीं,कांग्रस ने क्षेत्र से विधायक अनूप नाग का टिकट काट दिया है. इस सीट पर कांग3ेस ने रूपसिंह पोटाई को टिकिट दिया है. वहीं, अपना टिकट काटने से अनूप नाग पार्टी से नाराज चल रहे हैं. उन्होंने पार्टी के खिलाफ बगावत छेड़ दिया है. वे निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर रहे हैं.