अनूपपुर।नए साल के जश्न में हवाई फायर करने पर कोतमा कांग्रेस विधायक सुनील सराफ पर मामला दर्ज हुआ है. (MLA Suneel Saraf) कांग्रेस विधायक का फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. कोतमा विधायक ने नववर्ष के मौके पर अपने घर पर हुई पार्टी में "मैं हूं डॉन" गाने पर पहले तमंचा लहराया और फिर हाथ ऊपर कर हवाई फायरिंग की थी. जिसका वीडियो देर रात सोशल मीडिया में वायरल हो गया. हालांकि वायरल हो रहे वीडियो की ETV BHARAT पुष्टि नहीं करता है.
आर्म्स एक्ट पर मामला दर्ज: कांग्रेस विधायक के हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल होने पर शिकायतकर्ता भुनेश्वर शुक्ला ने कोतमा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिस पर पुलिस आर्म्स एक्ट की धारा 336, 25(9) तहत मामला दर्ज करते हुए विवेचना कर रही है. (Arms Act on MLA Suneel Saraf) जानकारी के अनुसार मंच पर विधायक ने जो बंदूक लहराई वह उनकी ही लाइसेंसी बंदूक है. यह बंदूक साल भर पहले रात के समय हुए विवाद के बाद विधायक ने अपनी सुरक्षा के लिए ली हुई थी.