दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Antony Blinken In Auto : एंटनी ब्लिंकन ने की ऑटो की सवारी, बोले- काश कुछ दिन और भारत में रहता - एंटनी ब्लिंकेन ने की ऑटो की सवारी

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए इन दिनों भारत में हैं. इस दौरान उन्होंने ऑटो की सवारी भी की.

Antony Blinken In Auto At Delhi
एंटनी ब्लिंकन ने की ऑटो की सवारी

By

Published : Mar 4, 2023, 10:35 AM IST

Updated : Mar 4, 2023, 10:43 AM IST

एंटनी ब्लिंकन ने की ऑटो की सवारी

नई दिल्ली: क्वाड बैठक के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भारत आये हैं. जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के विदेश मंत्रियों के साथ बातचीत करते देखा गया है. इस बीच यूएस मिशन के द्वारा जारी किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रहा है. वीडियो में एंटनी ब्लिंकन को ऑटो की सवारी करते हुए देखा जा सकता है. इस अलावा खुद विदेश मंत्री एंटनी बिल्कंन ने कुछ तस्वीरें भी साझा की.

पढ़ें : Quad Foreign Ministers meeting : भारत जी20 की अपनी अध्यक्षता की बेहद आशाजनक शुरुआत करने को तैयार : अमेरिका

इन तस्वीरों में उन्हें ऑटो रिक्शा से उतरते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में वह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि वह थोड़े खिन्न हैं... उनके पास समय होता तो वह थोड़ा और समय होता तो वह भारत में और रुकते. ब्लिंकन ने एक के बाद एक कई तस्वीरें ट्वीट की. साथ ही उन्होंने ने मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई और दिल्ली के कर्मचारियों का धन्यवाद किया.

उन्होंने कहा कि आप लोग अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं. उन्होंने कई राज्यों के अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों के कर्मचारियों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि मैं आप सबकी मेहनत का आभारी हूं. जानकारी के मुताबिक अपने दिल्ली प्रवास के दौरान बिल्कंन ने मसाला चाय का भी जायका लिया. उन्होंने ट्वीट किया कि मसाला चाय के जायके के साथ भारत की प्रतिभाशाली महिलओं से बातचीत की. उन्होंने कहा कि भारत में महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण काम हो रहा है.

पढ़ें : Biden cancerous skin: बाइडेन के शरीर से निकाला गया कैंसरयुक्त त्वचा का घाव

इससे पहले क्वाड की बैठक के बाद ब्लिंकन ने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में हमारी भागीदारी पहले की तरह ही व्यापक और गहरी है. उन्होंने कहा कि क्वाड और अन्य माध्यमों यह भागीदारी जारी रहेगी. बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और आस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग जी20 की बैठक में हिस्सा लेने भारत आये हैं. जबकि हयाशी सिर्फ क्वाड की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली में हैं. क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हमारी आज की बैठक एक स्वतंत्र एवं खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र का समर्थन करती है.

पढ़ें : Belarus court sentences Nobel Peace Prize laureate : नोबेल शांति पुरस्कार विजेता पाये गये कर चोरी के दोषी, 10 साल की सजा

Last Updated : Mar 4, 2023, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details