दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दक्षिण दिनाजपुर जिले से मिलीं चार दुर्लभ और प्राचीन मूर्तियां

पश्चिम बंगाल (west bengal) के दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुष्मंडी से चार दुर्लभ और प्राचीन मूर्तियां बरामद की गई हैं. तालाब की खुदाई के दाैरान ये मूर्तियां बरामद हुई हैं.

दक्षिण दिनाजपुर
दक्षिण दिनाजपुर

By

Published : Jun 16, 2021, 4:49 PM IST

कुष्मंडी: पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुष्मंडी में मंगलवार शाम चार दुर्लभ और प्राचीन मूर्तियां बरामद हुई हैं. बुधवार को जब स्थानीय पंचायत कार्यकर्ता जेसीबी मशीन से तालाब के लिए मिट्टी की खुदाई कर रहे थे, उस समय मूर्तियाें को बरामद किया गया.

मूर्तियों को पुलिस को सौंपने से किया इनकार

अक्का ग्राम पंचायत से इसे बरामद किया गया है. जैसे ही पंचायत कार्यकर्ताओं ने मिट्टी खोदना ( drilling soil) शुरू किया, उन्हें पत्थर की चार मूर्तियां मिलीं. ग्रामीण उन्हें एक स्थानीय मंदिर (local temple) में ले गए और उनकी पूजा की. कुष्मंडी (Kushmandi) थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. हालांकि, ग्रामीणों ने मूर्तियों को पुलिस को सौंपने से इनकार कर दिया. उन्होंने दावा किया कि चूंकि ये मूर्तियां उनके गांव से बरामद हुई हैं, इसलिए उन्हें स्थानीय मंदिर में रखा जाना चाहिए.

यहां तक कि ग्रामीणों ने पुलिस वाहन के सामने धरना प्रदर्शन भी किया. काफी मशक्कत के बाद आखिरकार गांव वाले एक मूर्ति को पुलिस को सौंपने के लिए राजी हुए. हालांकि, अन्य तीन मूर्तियों को स्थानीय मंदिर में संरक्षित किया गया था.

सभी मूर्तियों को बरामद करने का कर रहे प्रयास

जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि वे सभी मूर्तियों को बरामद करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि उन्हें जिला मुख्यालय बालुरघाट स्थित स्थानीय संग्रहालय में संरक्षित किया जा सके.

इसे भी पढ़ें :केरल में कोई राज्यव्यापी तालाबंदी नहीं, कल से क्षेत्रवार प्रतिबंध लगाए जाएंगे

दक्षिण दिनाजपुर (South Dinajpur) के जिलाधिकारी मोनोतोष मंडल के अनुसार स्थानीय पंचायत कार्यकर्ताओं ने मिट्टी की खुदाई के दौरान कुष्मंडी से मूर्तियां बरामद कीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details