दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एंटीलिया मामला: अब घर के बाहर मिली लावारिस मोटरसाइकिल, जांच में जुटी पुलिस - unattended vehicle found

उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई में स्थित आवास के बाहर 25 फरवरी को विस्फोटक सामग्री वाली एसयूवी पायी गयी थी. वाहन ठाणे के व्यवसायी हिरेन का था जिसे कथित तौर पर चुरा लिया गया. पांच मार्च को हिरेन का शव मुंब्रा इलाके में एक नदी किनारे पाया गया.

एंटीलिया मामला
एंटीलिया मामला

By

Published : Mar 25, 2021, 9:08 AM IST

Updated : Mar 25, 2021, 4:35 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई में 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के निकट एक कार से विस्फोटक बरामद हुए थे. इस मामले में सचिन वाजे एनआईए की हिरासत में हैं. वहीं इस घटना में अब एक नया मोड़ आ गया है. खबर के अनुसार अब एक लावारिस मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. इसकी शिकायती गांवदेवी पुलिस थाने में दर्ज की गई है.

खबरों की माने तो बरामद मोटरसाइकिल आरटीओ रजिस्टर में दर्ज नहीं था. अब पुलिस मोटरसाइकिल के मालिक को खोजने में जुट गई है. पुलिस अब यह जांच करने में जुटी है कि आखिर मोटरसाइकिल कितने दिनों से मुकेश अंबानी के घर के बाहर कुछ दूरी पर खड़ी थी.

बता दें कि मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बुधवार को हिरासत में ले लिया.

एक अधिकारी ने बताया कि एनआईए ने दोनों निलंबित पुलिसकर्मियों विनायक शिंदे और क्रिकेट सटोरिया नरेश गौड़ को शाम में हिरासत में लिया.

अधिकारी ने कहा, एनआईए के सात से आठ अधिकारी यहां एटीएस के दफ्तर में पहुंचे और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया.

एटीएस ने शिंदे और गौड़ को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया था.

एक अधिकारी ने बताया कि इस बीच, मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के डीसीपी पराग मनेरे शाम में एनआईए के कार्यालय में पहुंचे.

बहरहाल, दक्षिण मुंबई में एजेंसी के कार्यालय में उनके जाने के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है.

पढ़ें :MP: दमोह बस स्टैंड में आग का तांडव, 7 बसें हुई स्वाहा

उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई में स्थित आवास के बाहर 25 फरवरी को विस्फोटक सामग्री वाली एसयूवी पायी गयी थी. वाहन ठाणे के व्यवसायी हिरेन का था जिसे कथित तौर पर चुरा लिया गया. पांच मार्च को हिरेन का शव मुंब्रा इलाके में एक नदी किनारे पाया गया.

एनआईए एसयूवी पाए जाने के मामले की जांच कर रही है और उसने मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किया है. एजेंसी ने पिछले हफ्ते हिरेन की मौत की जांच का मामला भी एटीएस से अपने हाथों में ले लिया.

Last Updated : Mar 25, 2021, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details