मुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई में 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के निकट एक कार से विस्फोटक बरामद हुए थे. इस मामले में सचिन वाजे एनआईए की हिरासत में हैं. वहीं इस घटना में अब एक नया मोड़ आ गया है. खबर के अनुसार अब एक लावारिस मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. इसकी शिकायती गांवदेवी पुलिस थाने में दर्ज की गई है.
खबरों की माने तो बरामद मोटरसाइकिल आरटीओ रजिस्टर में दर्ज नहीं था. अब पुलिस मोटरसाइकिल के मालिक को खोजने में जुट गई है. पुलिस अब यह जांच करने में जुटी है कि आखिर मोटरसाइकिल कितने दिनों से मुकेश अंबानी के घर के बाहर कुछ दूरी पर खड़ी थी.
बता दें कि मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बुधवार को हिरासत में ले लिया.
एक अधिकारी ने बताया कि एनआईए ने दोनों निलंबित पुलिसकर्मियों विनायक शिंदे और क्रिकेट सटोरिया नरेश गौड़ को शाम में हिरासत में लिया.
अधिकारी ने कहा, एनआईए के सात से आठ अधिकारी यहां एटीएस के दफ्तर में पहुंचे और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया.