दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केदारनाथ धाम में आज मध्यरात्रि को मनाया जाएगा अन्नकूट उत्सव, बाबा को लगेगा पके चावलों का भोग - देव डोलियां केदारनाथ धाम पहुंच गई

Kedarnath Bhatuj Mela केदारनाथ धाम में भतूज यानी अन्नकूट का पर्व आज रात से मनाया जाएगा. अन्नकूट उत्सव में शामिल होने के लिए मां राजराजेश्वरी, डोलिया देवी और बाणासुर की डोली केदारनाथ पहुंच चुकी है. खास बात ये है कि रात को बाबा केदार को पके चावलों का भोग लगाया जाता है. ये चावल नई फसल की होती है. इसे भोग लाने के पीछे भी एक मान्यता है. जानिए क्या है मान्यता...

Annakoot Festival celebrated in Kedarnath
केदारनाथ धाम में अन्नकूट उत्सव

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 9:10 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 9:43 PM IST

केदारनाथ धाम में भतूज की तैयारी

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): रक्षाबंधन पर्व से एक दिन पहले केदारनाथ धाम में भतूज यानी अन्नकूट उत्सव मनाया जाता है. यह पर्व आज अर्ध रात्रि के बाद धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसे लेकर केदारनाथ मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. भतूज पर्व में शामिल होने के लिए तीन देव डोलियां भी केदारनाथ पहुंच गई है.

बदरी केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि केदारघाटी के लमगौंडी से मां राजराजेश्वरी के साथ शिव के परम भक्त बाणासुर और खाट गांव से डोलिया देवी की देवरा यात्रा भी केदारनाथ धाम पहुंच गई हैं. तीनों देव डोलियां अन्नकूट उत्सव में भाग लेकर श्रद्धालुओं को आशीष देंगी.

चावल का लगाया जाता है भोगःबता दें कि कि भतूज के दिन नए धान के चावलों के पके भोग से भगवान केदारनाथ के स्वयंभू शिवलिंग को लेप कर ढक दिया जाता है. जिसे रात भर छोड़ दिया जाता है. इस दौरान श्रद्धालु दर्शन भी करते हैं. सुबह के समय उन पके चावलों को शिवलिंग से उतार कर मंदाकिनी नदी में प्रवाहित कर लिया जाता है.

अन्नकूट उत्सव में देव डोली
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ में डोली गुजरते ही श्रद्धालुओं के सिर पर गिरी घंटी, किसी ने बताया अशुभ तो...

ये है मान्यताः मान्यता है कि नए अनाज और पके चावलों के भोग को स्वयंभू शिवलिंग पर चढाने से सभी अन्न प्रजाति से विष का शमन हो जाता है. इस अवसर पर केदारनाथ में हक हकूकधारी चावल का भोग बनाकर भगवान केदारनाथ को समर्पित करेंगे. इसके अलावा अन्य खाद्य पदार्थ और भोग सामग्री भगवान केदारनाथ को समर्पित की जाएगी.

केदारनाथ पहुंची देव डोलियांः वहीं, दूसरी ओर केदारघाटी के खाट गांव की डोलिया देवी (मां कात्यायनी) की देवरा यात्रा धाम पहुंच गई है. जबकि, लमगौंडी की मां राज राजेश्वरी और शिव के परम भक्त बाणासुर भी धाम पहुंचे हैं. तीनों देव डोलियों के केदारनाथ धाम पहुंचने पर केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में बदरी केदार मंदिर समिति, श्रद्धालुओं और तीर्थ पुरोहितों ने भव्य स्वागत किया.

केदारनाथ में अन्नकूट उत्सव

केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि केदारघाटी के तीनों देव डोलियां केदारनाथ धाम पहुंच गई हैं. देव डोलियों का धाम में भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने बताया कि अन्नकूट उत्सव मेले में देव डोलियां भाग लेकर नृत्य करेंगी और श्रद्धालुओं को आशीष देंगी. वहीं, धाम में अन्नकूट उत्सव को खासा उत्सव देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःदेवभूमि के इस गांव में पूजे जाते हैं राक्षसराज बाणासुर, बदरी केदार दर्शन को निकली राजा बलि के बेटे की डोली

Last Updated : Aug 29, 2023, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details