ग्वालियर।मध्य प्रदेश के भिंड जिले में अजीबो-गरीब मामला सामने आया. यहां अन्नू नाम की एक लड़की ने आपसी झगड़े में आव देखा ना ताव और कीपैड वाले मोबाइल फोन को गटक लिया. फिर क्या था लड़की की जान पर बन आई तो उसे ग्वालियर लाया गया. हॉस्पिटल में ऑपरेशन के जरिए लड़की के पेट से मोबाइल फोन निकाला गया और तब जाकर उसकी जान बची. अमूमन गुस्से में लोग चीजों को फेंकते हैं-तोड़ते हैं और मारपीट करते हैं , मगर इस अन्नू ने तो गुस्से में गजब का कदम उठा लिया. गुस्से में एक युवती को अपना मोबाइल निगलने का दुख है. यह बात आपको भले ही अजीब लग रही होगी, लेकिन असल में जब आप इसके पीछे की कहानी को सुनेंगे तो चौंक जाएंगे.
गुस्से में युवती ने निगला मोबाइल:मामला मध्य प्रदेश के भिंड से जुड़ा हुआ है. दो भाई बहनों का यहां आपस में विवाद हो गया. उसके बाद दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि बहन ने गुस्से में अपने कीपैड वाले (फीचर फोन) मोबाइल को पहले मुंह से दबाया. भाई ने उसे ऐसा करते देखा तो जोर जोर से चिल्लाने लगा. फिर क्या था लड़की ने मोबाइल फोन ही निगल लिया. बताया जा रहा है कि मोबाइल निगलने के बाद अन्नु के पेट में तेज दर्द शुरु हुआ. परिवार वालों ने उससे बातचीत की तब उसने मोबाइल निगलने की घटना का परिजन से जिक्र किया. फौरन युवती को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे ग्वालियर रेफर किया गया.