कृष्णा जिला (आंध्र प्रदेश): दुनिया टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है, लेकिन कुछ लोग अपने अंधविश्वास को नहीं छोड़ रहे हैं. कृष्णा जिले के गन्नावरम में पादरी नागभूषणम ने एक प्रतिज्ञा की है कि वह मर जाएगा और कब्र से वापस आ जाएगा. उन्होंने गोलानापल्ली में अपने स्थान पर दफनाने के लिए एक गड्ढा खोदा.
आंध्र प्रदेश: अंधविश्वास में पादरी ने कहा- मैं 10 दिन में मर जाऊंगा और 3 दिन में लौटूंगा
जहां एक ओर दुनिया तेजी से तकनीक की ओर बढ़ रही है, वहीं आज भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो अपने अंधविश्वास के भरोसे जी रहे हैं. ऐसा ही एक अंधविश्वास का दावा आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के एक पादरी कर रहे हैं कि मरने के बाद वह कब्र से वापस आ जाएंगे.
पादरी का अंधविश्वास
पढ़ें:कांकेर में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, बस को किया आग के हवाले
वह अपने परिवार के लोगों और गांव वालों से कहता है कि अगर 10 दिन में उसकी मौत हो जाए तो उसे इसी कब्र में दफना दिया जाए. उसके इस रवैये से परिजन व ग्रामीण भ्रमित हैं. समाज शास्त्रियों का कहना है कि ऐसे पादरी लोगों को अविश्वास की ओर भी ले जाते हैं. उन्हें लगता है कि पहले पादरी की काउंसलिंग की जानी चाहिए.