अमरावती :आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने गुरुवार को आठ आईएएस अधिकारियों को 2020 के अदालती आदेश की अवमानना करने के लिए दोषी ठहराते हुए (IAS officers jailed for contempt of court) दो सप्ताह जेल की सजा सुनायी (Andhra Pradesh HC Imposed 8 IAS jailed) है. वे आठ आईएएस अधिकारी हैं- आईएएस जी. के. द्विवेदी, आईएएस गिरिजा शंकर, आईएएस बुदिति राजशेखर, आईएएस चिनवीरभद्रदु, आईएएस श्यामला राव, आईएएस श्रीलक्ष्मी, आईएएस एम. एम. नायक और आईएएस विजय कुमार.
आठों आईएएस अधिकारियों को सजा सुनाए जाने के बाद सभी ने उच्च न्यायालय से माफी मांगी (IAS officers apologize to Andhra Pradesh HC) जिसके बाद अदालत ने उनकी सजा कम कर दी. अदालत ने उन आठ आईएएस अधिकारियों को अपनी सेवा गतिविधियों को हॉस्टल में एक साल तक जारी रखने का आदेश दिया. उच्च न्यायालय ने निर्देश दिया कि कल्याण छात्रावास में महीने में एक-एक दिन ये आठ आईएएस अधिकारी रहेंगे और सेवा कार्य (HC directed 8 IAS officers to serve in welfare hostels) करेंगे. इस दौरान वे अपने लंच और डिनर का खर्च भी स्वयं वहन करेंगे.