चंडीगढ़: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार, 13 सितंबर को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में हरियाणा से संबंध रखने वाले 2 सेना के अधिकारी भी शहीद हो गए. पंचकूला में रहने वाले कर्नल मनप्रीत सिंह और पानीपत में रहने वाले मेजर आशीष धौंचक भी शहीद हो गए. इस मुठभेड़ में पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए. 2 जवानों की शहादत की खबर आने के बाद चारों ओर गम का माहौल है.
शुक्रवार को आएगा शहीद मनप्रीत सिंह और आशीष धौंचक का पार्थिव शरीर: जानकारी के अनुसार शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह का पार्थिव शरीर शुक्रवार, 15 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे उनके पैतृक गांव में पहुंचेगा. शहीद कर्नल मनप्रीत के परिजन वरिंदर गिल ने बताया कि, कर्नल मनप्रीत सिंह का पार्थिव शरीर शुक्रवार को जम्मू कश्मीर से लाया जाएगा. इसके साथ ही पानीपत के रहने वाले शहीद मेजर आशीष धौंचक का पार्थिव शरीर भी कल पहुंचेगा. एसडीएम पानीपत मंदीप सिंह और शहरी विधायक प्रमोद विज ने इसकी पुष्टि की है.
पानीपत और पंचकूला में शोक की लहर: जानकारी के मुताबिक शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह का पैतृक आवास एसएएस नगर (मोहाली) का भ्रोंजियन है. हालांकि उनका परिवार पंचकूला सेक्टर-26 में रहता है. जम्मू कश्मीर में शहीद पंचकूला के कर्नल मनप्रीत सिंह सेना मेडल से अलंकृत हैं. वहीं, शहीद मनप्रीत सिंह की पत्नी जगमीत ग्रेवाल को अभी उनकी शहादत की जानकारी नहीं दी गई है. उनकी पत्नी को अभी इतना ही बताया गया है कि वह घायल हुए हैं. वहीं, पानीपत के रहने वाले आशीष धौंचक का परिवार अभी किराए के मकान में रहता है. जानकारी के अनुसार आशीष अगले महीने अपने नए घर के गृह प्रवेश में आने वाले थे.
सीएम मनोहर लाल ने जताया शोक:शहादत पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने शोक व्यक्त किया है. सीएम मनोहर लाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा है, 'पानीपत के लाल, मेजर आशीष कश्मीर में आतंकियों के मंसूबों को ध्वस्त करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। उनकी इस शहादत को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूँ। राष्ट्र की रक्षा में उनके योगदान और उनके इस उच्च बलिदान को देशवासी सदैव याद रखेंगे। इस कठिन समय में पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है।'