दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमिताभ बच्चन का ऐलान, अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी हो -

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने उत्तराधिकारी का ऐलान कर दिया है. अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं के ट्रेलर देखने के बाद बिग बी ने अपने ब्लॉग और ट्वीटर पर इस बारे में विस्तार से लिखा कि आखिर उन्होंने यह फैसला क्यों किया.

Amitabh Bachchan Uttaradhikaari
Amitabh Bachchan Uttaradhikaari

By

Published : Mar 24, 2022, 10:41 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 9:58 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड के महानायक ने गुरुवार को ट्वीटर पर अपने उत्तराधिकारी का ऐलान कर दिया. अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज होने के बाद बिग बी इतने गदगद हुए कि उन्होंने जूनियर बच्चन को उत्तराधिकारी घोषित कर दिया.

बिग बी ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की मशहूर कविता 'वसीयतनामा' की लाइनों को लिखा . मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे ! फिर उन्होंने अभिषेक के लिए लिखा तुम मेरे उत्तराधिकारी हो - बस कह दिया तो कह दिया !

सीनियर बच्चन का ट्वीट

उन्होंने अपने ब्लॉग पर भी अभिषेक बच्चन की तारीफ की. उन्होंने लिखा कि एक पिता के लिए सबसे बड़ी खुशी अपने बच्चों की उपलब्धियों को देखना है. उनके नाम रोशन करते देखना. अभिषेक के पिता के रूप में पहचान में होना.

बिग बी ने आगे लिखा कि मैं बहुत गर्व के साथ कहता हूं कि अभिषेक मेरी 'उत्तराधिकारी' हैं.. उनके निरंतर प्रयासऔर कठिन भूमिकाएं निभाने की हिम्मत, केवल एक चुनौती नहीं है, बल्कि सिनेमा की दुनिया का एक आईना है, जहां एक अभिनेता के रूप में उनकी क्षमता विश्वसनीयता और दृढ़ता को आत्मसात किया जा रहा है.

बता दें कि तुषार जलोटा की निर्देशन में बनी फिल्म 'दसवीं' एक सोशल ड्रामा है, जिसमें अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में हैं. उनके साथा यामी गौतम और निम्रत कौर भी है. अभिषेक बच्चन और यामी गौतम स्टारर फिल्म 'दसवीं' का ट्रेलर बुधवार को नेटफ्लिक्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. फिल्म की कहानी एक ऐसे किसान जाट नेता की है जो जेल में रहकर दसवीं पास करने का सपना देखता है और इसे पूरा भी करता है.

पढ़ें : RRR की रिलीज से एक दिन पहले हो गया ये धमाल, देखें वायरल हो रहा वीडियो

Last Updated : Mar 25, 2022, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details