दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: मोबाइल चार्जर के करंट से 8 महीने की मासूम की मौत - कर्नाटक मोबाइल चार्जर से करंट

कर्नाटक में एक बड़ा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मोबाइल चार्जर के करंट से एक बच्ची की मौत हो गई.

Etv BharatAn 8 month old baby died after being electrocuted by mobile charger in Uttara Kannada Karnataka
Etv Bharatउत्तर कन्नड़ कर्नाटक में मोबाइल चार्जर का करंट लगने से 8 महीने के बच्चे की मौत हो गई

By

Published : Aug 2, 2023, 2:21 PM IST

उत्तर कन्नड़ :कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के कारवार तालुक के सिद्धार में आज एक बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई. इस हादसे से इलाके के लोग सदमे में हैं. यह घटना एक ऐसी चीज से हुई जिसका संबंध आज के समय में हर किसी के घर से है. इसलिए लोग काफी घबराए हुए हैं. दरअसल एक मोबाइल चार्जर सॉकेट प्लग में लगा हुआ था और परिवार के सदस्यों ने इसे ऑफ नहीं किया.

दुर्भाग्य से उस समय पास में लेटी 8 महीने की बच्ची ने चार्जर पिन को अपने मुंह में ले लिया. झटका लगने पर बच्ची जोर से चीखी. परिवार के सदस्यों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे. पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार को उत्तर कन्नड़ जिले के कारवार तालुक के सिद्धार में हुई. सिद्धार के संतोष कलगुटकर और संजना कलगुटकर की आठ महीने की बेटी सानिध्य कलगुटकर की इस घटना में मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- WATCH : चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में लटक गया वृद्ध, आरपीएफ जवान ने बचाया

पुलिस ने बताया कि बच्चे को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की मौत हो गई है. बच्ची की मौत की खबर सुनकर पिता संतोष कलगुटकर बीमार पड़ गये. वह अचानक बेहोश हो गए. कलगुटकर एचईएससीओएम (HESCOM) में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं. कलगुटकर तत्काल सिद्दर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बच्ची सानिध्य संतोष कलगुटकर की तीसरी संतान थी. आज बाकी दो लड़कियों में से एक का जन्मदिन भी है इसलिए सभी खुश थे. इसी बीच एक दुखद घटना घटी. इस संबंध में ग्रामीण थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details