अमृतसर :किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की ओर से पिछले कई दिनों से पंजाब के अलग-अलग डी.सी. कार्यालयों के बाहर बड़ी संख्या में महिलाओं और किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और अब किसान अपना विरोध तेज करते हुए एक महीने के लिए टोल प्लाजा बंद करने का ऐलान कर दिया है. इस संबंधी पत्रकारों से बातचीत करते किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रदेश महासचिव सरवन सिंह ने कहा कि मांगों को लेकर डी.सी. कार्यालय के बाहर बैठे हैं और मांगों को लेकर सरकार ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है.
अमृतसर में किसानों का बड़ा एक्शन, 18 टोल प्लाजा बंद करने का ऐलान - Kisan Mazdoor Sangharsh Committee
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के जनरल सचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि वे पंजाब के अन्य किसानों से भी बात कर रहे हैं कि और टोल प्लाजा बंद किए जाएं. एक महीने बाद बाकी टोल प्लाजा भी बंद कर दिए जाएंगे. टोल प्लाजा बंद करने के बाद भी सरकार नहीं मानी तो किसान अपना संघर्ष और तेज करेंगे.
उन्होंने कहा, "सरकार ने कहा कि पंजाब से नशा बंद करने के लिए लगभग पांच वर्ष का समय लगेगा. इसके अलावा किसानों की कर्ज माफी को लेकर भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सकी है, जिसके चलते अब किसानों ने 15 दिसंबर से एक महीने तक पंजाब के 11 जिलों के 18 टोल प्लाजा पर प्रदर्शन करके उन्हें बंद किया जाएगा." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये टोल प्लाजा केवल सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रहेंगे. इस दौरान अगर किसी टोल प्लाजा की ओर से टोल प्लाजा के कर्मचारियों का वेतन रोका गया तो वे उनका वेतन दिलवाने के लिए संघर्ष करेंगे.
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के जनरल सचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि वे पंजाब के अन्य किसानों से भी बात कर रहे हैं कि और टोल प्लाजा बंद किए जाएं. एक महीने बाद बाकी टोल प्लाजा भी बंद कर दिए जाएंगे. टोल प्लाजा बंद करने के बाद भी सरकार नहीं मानी तो किसान अपना संघर्ष और तेज करेंगे. गौरतलब है कि पिछली 26 नवंबर से किसान मजदूर संघर्ष कमेटी द्वारा दिल्ली मोर्चे की दूसरी वर्षगांठ मनाते हुए अपनी मांगों को लेकर डी.सी. कार्यालयों के बाहर धरना देना शुरू कर दिया जो कि लगातार 19वें दिन भी चल रहा है.