चंडीगढ़:'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह समेत सात लोगों को डिब्रूगढ़ की सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. पंजाब में मोबाइल इंटरनेट, एसएमएस और डोंगल सेवाएं आज मंगलवार दोपहर तक बंद रहेंगी. आपको बता दें कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह और उसके ड्राइवर ने रविवार देर रात पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. इसके बाद जानकारी मिली कि पुलिस को दोनों को सोमवार को बाबा बकाला कोर्ट में पेश करना था लेकिन उन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया गया. इसके बाद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह बाबा बकाला कोर्ट पहुंचे.
पिता तरसेम सिंह ने मीडिया को बताया कि उनको जानकारी मिली है कि उनके भाई को पेशी के लिए कोर्ट लाना है लेकिन उसे पुलिस यहां कोर्ट लेकर नहीं पहुंची. जानकारी मिली है कि उनके भाई हरजीत सिंह को पुलिस पंजाब के बाहर किसी कोर्ट में पेश करेगी. तरसेम सिंह ने बताया कि उनके भाई ने पुलिस के सामने सरेंडर करने से पहले उनको फोन पर जानकारी दी थी कि वह पुलिस के सामने आत्ममर्पण करने जा रहे है.
आपको बता दें कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के गांव के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. अमृतपाल के साथी दलजीत कलसी के पाकिस्तान से संपर्क होने के सबूत मिले हैं. कलसी के खाते में 35 करोड़ रुपए की फंडिंग की बात सामने आई है. तरसेम सिंह ने कहा है कि फंडिंग के बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बहुत सी चीजों का गलत तरीके से प्रचार किया जा रहा है. इस मामले में पुलिस अब तक 112 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.