दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Vaishali Gas Leak: वैशाली के दूध फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक से हड़कंप, एक की मौत.. 100 से ज्यादा बीमार

वैशाली की एक दूध फैक्ट्री में अचानक अमोनिया गैस के रिसाव से पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि सौ से ज्यादा लोग बीमार हैं. कई लोग भगदड़ में जख्मी भी हुए हैं. रिसाव के बाद गैस की गंध 4 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तक फैल गई.

वैशाली की एक दूध फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव
वैशाली की एक दूध फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव

By

Published : Jun 25, 2023, 7:03 AM IST

Updated : Jun 25, 2023, 9:40 AM IST

वैशाली राज मिल्क फैक्ट्री के अमोनिया गैस का रिसाव

वैशालीःबिहार के हाजीपुर में बीती रात एक डेयरी फैक्ट्री में हुए गैस रिसावके कारण एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. इनमें से 35 लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जबकि बाकी लोगों को नीजि नर्सिंग होम में भर्ती काराया गया है. वहीं इस हादसे में मृत हुए एक व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि वह कहीं बाहर का रहनेवाला था और राज फ्रेश डेयरी में काम करता था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःहाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र में अमोनिया गैस का रिसाव, कर्मचारियों में मचा हड़कंप

दूध फैक्ट्री से निकली अमोनिया गैस: बताया जाता है कि दूध फैक्ट्री से निकली अमोनिया गैस हवा में घुल कर लगभग चार किलोमीटर तक फैल गई, गैस की दुर्गंध के कारण लोगो को सांस लेने में परेशानी होने लगी. एक किलोमीटर दूर स्थित राजपूत कालोनी से लेकर पासवान चौक के साथ साथ गैस की दुर्गंध नगर थाना तक फैल गई. जिसके कारण 100 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए. हालांकि प्रशासन ने दावा किया है कि 15 से बीस मिनट के अंदर ही गैस रिसाव पर काबू पा लिया गया था.

मौके पर पहुंचीफायर ब्रिगेड गाड़ियांःस्थानीय प्रशासन के अलावा दमकल की टीम के साथ-साथ पटना से आई कयूआरटी की टीम अभी भी फैक्ट्री में मौजूद है और हालात को नियंत्रित करने में जुटी है. घटना की सूचना मिलते ही वैशाली डीएम जसपाल मीणा, वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार सहित जिले के तमाम बड़े अधिकारी हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र में स्थित राज फ्रेश फैक्ट्री के पास पहुंचे थे. इनके अलावा फायर ब्रिगेड व एसजीआरएस की टीम भी मौके पर लोगों की मदद के लिए पहुंची. लगभग 3 दमकल गाड़ियों से पानी का बौछार अमोनिया गैस के असर को कम करने का प्रयास देर रात तक किया गया.

"सांस लेने में दिक्कत हो रहा था और हाथ पैर पूरा कांप रहा था. हम खाना खा रहे थे ऐसे ही बरामदे में. पहले स्मेल का पता नहीं चला. जब ज्यादा स्मेल बढ़ा तो सांस लेने में दिक्कत हुआ फिर दिक्कत बढ़ते गया. दवा खाएं तब भी ठीक नहीं हुआ फिर अस्पताल आए तो इलाज चल रहा है. मेरा घर पासवान चौक के पास राजपूत कॉलोनी में है हम अपने घर पर थे"-साक्षी कुमारी, बीमार युवती

"हम लोग खाना पीना बना रहे थे इसी में दूसरा कंपनी में हम लोग थे. राज मिल्क में गैस फटा और सफेद धुआं जैसा फेंका और हम लोग की हालत खराब हो गई. हम लोग कैसे-कैसे भागे, हम लोगों का दम फूल रहा था"- रंजीत शाह, परिजन

भगदड़ में कई लोग घायलः वहीं, गैस रिसाव के कारण इलाके में भगदड़ की स्थिति हो गई थी, जिसमें कई लोगों को आंशिक चोटें भी आई हैं. हाजीपुर सदर अस्पताल के अलावे हाजीपुर के दर्जनभर निजी नर्सिंग होम में बीमार हुए लोगों का इलाज चल रहा है, साथ ही दर्जन भर से ज्यादा लोग बेहतर इलाज के लिए पटना जा चुके हैं. सिविल सर्जन डॉ. श्याम नंदन प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में डॉक्टरों की टीम तैनात है और अस्पताल में भर्ती सभी लोग लगभग ठीक है लेकिन एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

"यह घटना हुई है कि राज फ्रेश जो डेरी प्रोडक्ट बनाती है इनका जो अमोनिया का सिलेंडर था उसे गैस का रिसाव हुआ है. फायर बिग्रेड की गाड़ी पूरी अमोनिया गैस के दबाव को दबाने का काम कर रही हैं. हालांकि वाल्व को बंद कर लिया गया है लेकिन हम लोग एहतियात के तौर पर काम कर रहे हैं. बताया गया है कि कुछ वर्कर थे वह बेहोशी की हालत में है. दमकल की गाड़ियां लगातार काम कर रही है" - डॉ अशोक कुमार, डीएसपी, अग्निशामक

"राज दूध प्लांट में अमोनिया गैस सिलेंडर का ब्लास्ट होने से 35 के करीब पेसेंट आए हैं जिसमें एक की मृत्यु हो गई है. बाकी सब ठीक है गैस में होता है कि सांस लेने की तकलीफ होती है. जिसको ज्यादा इन्हेल कर लेगा वह 10 मिनट में ही ज्यादा नुकसान होता है. मेडिकल की पूरी व्यवस्था है 6 डॉक्टर लगे हुए हैं ऑक्सीजन और सब तरह की दवा है" -डॉक्टर श्यामनंदन प्रसाद, सिविल सर्जन, वैशाली

स्थिति नियंत्रण में होने का प्रशासन का दावाःफिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि घटना के वक्त फैक्ट्री में कितने लोग मौजूद थे और उनके हालत क्या है. लेकिन प्रशासन ने दावा किया है कि सब कुछ नियंत्रण में है. जितने भी लोग अस्पताल पहुंचे है उनमें से अधिकांश लोग या तो राहगीर है या फिर फैक्ट्री से दूर के मोहल्लों में रहने वाले लोग हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि डेयरी फैक्ट्री में घटी यह घटना महज एक हादसा है या फिर यह बड़ी लापरवाही का नतीजा है.

Last Updated : Jun 25, 2023, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details