दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'बिग बी' ने दशहरा पर ऐसा क्या पोस्ट किया कि माफ़ी मांगनी पड़ी? - Amitabh Bachchan folded hands for mistake

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने विजयादशमी के दिन फेसबुक पर फैंस को शुभकामनाएं दीं. लेकिन एक गलती कर बैठे. उन्‍होंने 'दशहरा' की बजाय लोगों को 'दशहेरा' की शुभकामनाएं दे दीं. लेकिन एक फैन ने उन्‍हें पोस्‍ट के नीचे कॉमेंट बॉक्‍स में टोक दिया.

अमिताभ बच्चन ने विजयादशमी
अमिताभ बच्चन ने विजयादशमी

By

Published : Oct 15, 2021, 4:29 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 4:57 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन आए दिन अपनी हिंदी को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जिसके कारण उन्‍हें शर्मिंदा भी होना पड़ता है. हालांकि, अच्‍छी बात यह है कि वह गलती स्‍वीकार करने में देर नहीं करते और तत्‍काल उस पर माफी भी मांग लेते हैं. विजयादशमी के दिन भी ऐसा ही हुआ. अमिताभ बच्‍चन ने फेसबुक पर फैंस को शुभकामनाएं दीं, लेकिन एक गलती कर बैठे. उन्‍होंने 'दशहरा' की बजाय लोगों को 'दशहेरा' की शुभकामनाएं दे दीं. लेकिन एक फैन ने उन्‍हें पोस्‍ट के नीचे कॉमेंट बॉक्‍स में टोक दिया.

बिग बी ने विजयादशमी की दी शुभकामनाएं

अमिताभ बच्‍चन के बारे में यह बात भी मशहूर है कि वह ट्विटर और फेसबुक पर अपने हर पोस्‍ट की गिनती रखते हैं.लिहाजा, विजयादशमी की शुभकामना देते हुए उन्‍होंने फेसबुक पर अपना 3092वां पोस्‍ट किया. लिखा, 'दशहेरा की अनेक अनेक शुभकामनाएं।' इसके साथ लाल ध्‍वज की इमोजी भी लगाई. लेकिन यह पोस्‍ट अपनी वर्तनी संबंधी गलती यानी स्‍पेलिंग मिस्‍टेक के कारण चर्चा में आ गया.

'बिग बी' ने फैंस से मांगी माफी

राजेश कुमार नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने अमिताभ के पोस्‍ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा, 'सर!! 'खुदा गवाह' में एक सीन में आप 'पेशेवर मुजरिम' की बजाय 'पेशावर मुजरिम' बोलते नजर आए हैं. आप एक महान कवि के पुत्र हैं. दशानन की हार से बना है 'दशहरा' न कि 'दशहेरा'। कर्मश‍ियल ऐड की तो छोड़‍िए, कम से कम वर्तनी को लेकर मेटीक्‍यूलस रहिए।'

अमिताभ ने फैन को किया रिप्‍लाई, हाथ जोड़े

खास बात यह रही कि राजेश कुमार नाम के इस यूजर को अमिताभ बच्‍चन ने रिप्‍लाई भी किया. अमिताभ ने न सिर्फ हाथ जोड़कर अपनी गलती के लिए माफी मांगी, बल्‍क‍ि आगे से इस ओर ध्‍यान रखने की भी बात की. बिग बी ने लिखा, 'राजेश कुमार जो गलत हुआ है उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं, और मैं सुधार करूंगा. मुझे इस तरफ ध्‍यान देने के लिए आभार।'

ये भी पढ़ें:VIDEO: सूर्यवंशी के रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने दर्शकों से की ये इमोशनल अपील

अमिताभ अब नहीं करेंगे पान मसाला का विज्ञापन

अमिताभ जहां इन दिनों एक ओर टीवी पर 'कौन बनेगा करोड़पति' के लिए चर्चा में हैं, वहीं बीते दिनों उन्‍होंने अपने जन्‍मदिन पर ब्‍लॉग लिखकर यह घोषणा की कि वह अब पान मसाला का विज्ञापन नहीं करेंगे. महानायक ने लिखा कि उन्‍होंने काफी सोच-विचार के बाद खुद को सभी तरह के पान मसाला के विज्ञापन से अलग कर लिया है. यही नहीं, वह आगे अब कोई सेरोगेट ऐड यानी किसी भी निषेध सामान का विज्ञापन नहीं करेंगे. अमिताभ के इस कदम की खूब सराहना हुई है.

ये भी पढ़ें:बेटी आराध्या के जन्म के समय Aishwarya Rai ने क्यों नहीं खाई थी पेन किलर ?

Last Updated : Oct 15, 2021, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details