नई दिल्ली : देश के पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा नेता दिवंगत अरुण जेटली की आज जयंती है. इस मौके पर अमित शाह ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में अरुण जेटली की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद शाह ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला क्रिकेट ग्राउंड में दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) कार्यक्रम को संबोधित किया.
शाह ने 13 साल तक डीडीसीए अध्यक्ष रहे जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'अरुण मेरे लिए बड़े भाई की तरह थे. राजनीतिक जगत में उन्हें उनकी खेल भावना के लिए जाना जाता है. वह अपने भाषण में आक्रामक रहते थे लेकिन कभी संसद की गरिमा को कम नहीं होने दिया.' उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बहुत सम्मान और खुशी की बात है कि मैं यहां फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में हूं, जिसने अतीत में कुछ ऐतिहासिक क्रिकेट क्षण देखे हैं.
अपने हितों को पीछे रखने वाले अरुण
उन्होंने कहा, 'अरुण ने हमेशा अपने हितों को पीछे रखा, कभी प्रचार की उम्मीद नहीं की और आपातकाल के समय उभरकर आए जब उन्होंने 19 महीने जेल में बिताए. उस समय उनकी राजनीतिक यात्रा शुरू हुई. वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे और उन्होंने कई जिम्मेदारियां निभाई.'
क्रिकेटरों के साथी थे अरुण जेटली
गांगुली ने कहा कि दिल्ली में क्रिकेट के विकास में जेटली का योगदान काफी अधिक है. उन्होंने कहा, 'जब हम खेलते हैं और शतक बनाते हैं तो इसे मान्यता मिलती है लेकिन काफी लोग पर्दे के पीछे से काम करते हैं और क्रिकेटरों की मदद करते हैं. वह क्रिकेटरों के साथी थे. यह प्रशासक की भूमिका होनी चाहिए.'