कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. उन्होंने कूच बिहार में भाजपा की रथ यात्रा (परिवर्तन यात्रा) की शुरुआत में हुंकार भरते हुए कहा कि यह यात्रा सोनार बांग्ला बनाने की यात्रा है. उन्होंने कहा कि चुनाव में ममता दीदी अपनी सीट भी नहीं बचा सकेंगी.
शाह ने कहा कि ममता दीदी को जय श्री राम बोलना भी अपमान लगता है, यह नारा हिंदुस्तान में नहीं तो क्या पाकिस्तान में लगाया जाएगा. उन्होंने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव होने तक स्वयं इसका जाप करने लगेंगी.
उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा पूरे दमखम से चुनाव लड़ेगी. शाह ने कहा कि भाजपा की 'परिवर्तन यात्रा' का लक्ष्य 'बुआ-भतीजा' के भ्रष्टाचार को समाप्त करना है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के 'गुंडे' पश्चिम बंगाल में भाजपा को सत्ता में आने से नहीं रोक सकते.
सोनार बांग्ला बनाने की यात्रा
शाह ने कहा कि नड्डा ने तीन जगह से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की है. आज चौथी यात्रा शुरू हो रही है. उन्होंने कहा कि यह सोनार बांग्ला बनाने की यात्रा है. उन्होंने कहा कि वे कोच राजवंशी समाज की प्रचंड जनमेदिनी को कहने आया हूं कि यह किसी मुख्यमंत्री को बदलने की यात्रा नहीं है, विधायकों या मंत्रियों को हटाने की यात्रा न होकर यह बंगाल की स्थिति में बदलने की है.
घुसपैठ रोकेगी भाजपा
शाह ने जनता से सवाल किया कि क्या ममता दीदी घुसपैठ रोक सकतीं हैं ? उन्होंने कहा कि आप एक बार भाजपा की सरकार बनाएं, फिर आदमी तो क्या परिंदा भी घुस नहीं पाएगा. हम इस तरह का बंगाल बनाने जा रहे हैं.
ममता सरकार ने रोक रखे हैं पैसे
शाह ने कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा किसानों की स्थिति सुधारने की यात्रा है. उन्होंने कहा कि ममता सरकार ने आप लोगों के 6 हजार रुपये रोक रखे हैं. बकौल अमित शाह, परिवर्तन यात्रा बंगाल की बेरोजगारी को समाप्त करने की परिवर्तन यात्रा है. उन्होंने कहा कि बम धमाके को बंद कर यहां रोजगार मुहैया कराने की परिवर्तन यात्रा है.
200 से ज्यादा सीटें जीतेगी भाजपा
शाह ने कहा कि बंगाल में हिंसा की जगह विकास करने की परिवर्तन यात्रा है. उन्होंने कहा कि ममता को अब जनता की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बार 200 से ज्यादा सीटें जीतकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि एक मौका नरेंद्र मोदी को दीजिए, पांच साल के अंदर हम सोनार बांग्ला बनाकर देंगे.