आजमगढ़ : बीजेपी के चाणक्य गृहमंत्री अमित शाह ने जिले में यूनिवर्सिटी की न केवल आधारशिला रखी, बल्कि उसका नाम सुहेलदेव रखने का सुझाव भी दिया है. शाह ने एक तरफ सीएम योगी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के कार्यकाल में माफियाराज खत्म हो गया. तो वहीं एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जिन्ना के बयान पर कटाक्ष भी किया.
उन्होंने कहा कि जब विधानसभा चुनाव 2022 सिर पर है, तो अखिलेश को मुस्लिम वोट बैंक को अपनी ओर करने के लिए जिन्ना याद आने लगे. उन्हें अब जिन्ना भा रहे हैं. गृहमंत्री ने कहा कि सीएम योगी ने अबतक 40 मेडिकल कॉलेज बनाने का अपना वादा पूरा किया. आजमगढ़ की स्थानीय जनता की मांग को देखते हुए आज यूनिवर्सिटी की सौगात भी दे दी. इस जिले को लोगों ने बदनाम कर दिया था, अब ये पवित्र भूमि मां सरस्वती का वास बनेगा. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में 8 हवाई अड्डों का निर्माण करवाया गया है.
आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, जिस आजमगढ़ को दुनिया भर में सपा शासन के अंदर कट्टरवादी सोच और आतंकवाद के पनाहगार के रूप में जाना जाता था, उसी भूमि पर आज मां सरस्वती का धाम बनाने का काम हो रहा है. पहले आजमगढ़ में जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण का राज चलता था, सबको न्याय नहीं मिलता था. आज योगी जी ने जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण पर पूर्ण विराम लगाने का काम किया है.