दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सपा के गढ़ में अमित शाह की दहाड़, कहा- चुनाव सिर पर तो अखिलेश को याद आए जिन्ना - सपा के गढ़ में अमित शाह

समाजवादी पार्टी के गढ़ आजमगढ़ में बीजेपी ने अपनी चुनावी बिसात बिछा दी है. सालों से यहां के लोगों की यूनिवर्सिटी की मांग को आखिरकार सीएम योगी ने पूरा कर दिया है.

amit shah
amit shah

By

Published : Nov 13, 2021, 3:15 PM IST

आजमगढ़ : बीजेपी के चाणक्य गृहमंत्री अमित शाह ने जिले में यूनिवर्सिटी की न केवल आधारशिला रखी, बल्कि उसका नाम सुहेलदेव रखने का सुझाव भी दिया है. शाह ने एक तरफ सीएम योगी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के कार्यकाल में माफियाराज खत्म हो गया. तो वहीं एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जिन्ना के बयान पर कटाक्ष भी किया.

उन्होंने कहा कि जब विधानसभा चुनाव 2022 सिर पर है, तो अखिलेश को मुस्लिम वोट बैंक को अपनी ओर करने के लिए जिन्ना याद आने लगे. उन्हें अब जिन्ना भा रहे हैं. गृहमंत्री ने कहा कि सीएम योगी ने अबतक 40 मेडिकल कॉलेज बनाने का अपना वादा पूरा किया. आजमगढ़ की स्थानीय जनता की मांग को देखते हुए आज यूनिवर्सिटी की सौगात भी दे दी. इस जिले को लोगों ने बदनाम कर दिया था, अब ये पवित्र भूमि मां सरस्वती का वास बनेगा. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में 8 हवाई अड्डों का निर्माण करवाया गया है.

आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, जिस आजमगढ़ को दुनिया भर में सपा शासन के अंदर कट्टरवादी सोच और आतंकवाद के पनाहगार के रूप में जाना जाता था, उसी भूमि पर आज मां सरस्वती का धाम बनाने का काम हो रहा है. पहले आजमगढ़ में जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण का राज चलता था, सबको न्याय नहीं मिलता था. आज योगी जी ने जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण पर पूर्ण विराम लगाने का काम किया है.

उन्होंने कहा, 5 साल में उत्तर प्रदेश के अंदर एक बहुत बड़ा परिवर्तन आया है, 2017 से पूर्व उत्तर प्रदेश देश की छठी अर्थव्यवस्था थी, आज देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. प्रदेश का जीडीपी 10,90,000 करोड़ था और आज 21,31,000 करोड़ है. उत्तर प्रदेश को माफिया राज से मुक्ति दिलाने का काम योगी सरकार ने किया है. आजमगढ़ इसका उदाहरण है. कैराना से लोग पलायन कर रहे थे. बेटियों की उच्च शिक्षा नहीं हो पाती है. आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि माफिया उत्तर प्रदेश छोड़कर चले गए हैं. अब यहां कानून का राज है.

पढ़ें :-आजमगढ़ में आज अमित शाह तो गोरखपुर में अखिलेश यादव की जोर आजमाइश

अमित शाह पूर्वांचल में थे तो उन्होंने अयोध्या का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है. इस तरह से शाह ने एसपी के गढ़ में बीजेपी के विजय गाथा की लकीरें खींचनी शुरू कर दी है. अब देखना ये होगा कि, उनकी ये रणनीति बीजेपी को कितना फायदा पहुंचा पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details