फरीदाबाद: गृहमंत्री अमित शाह आज से दो दिन के हरियाणा दौरे पर हैं. इस दौरान आज अमित शाह फरीदाबाद से लगभग 6,660 करोड़ रुपये लागत की चार परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इन परियेाजनाओं में लगभग 5600 करोड़ रुपये लागत की हरियाणा ऑरबिटल रेल कॉरिडोर परियोजना, जिला सोनीपत में बने लगभग 590 करोड़ रुपये लागत के रेल कोच नवीनीकरण कारखाने का उद्घाटन और करीब 315 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से रोहतक में बने देश के पहले सबसे लम्बे एलिवेटिड रेलवे ट्रैक का लोकार्पण किया जाएगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फरीदाबाद दौरा (amit shah faridabad visit) काफी अहम माना जा रहा है. आज रैली के बाद 28 अक्टूबर को गृहमंत्री देश के सभी राज्यों के गृहमंत्रियों के साथ फरीदाबाद के सूरजकुंड में देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर बैठक करेंगे. अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी.
अमित शाह के दौरे को देखते हुए ट्रैफिक रूट भी डायवर्ट किया गया है. पलवल-होडल से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन सिर्फ केजीपी और केएमपी का प्रयोग कर सकेंगे. गुरुग्राम से मांगर-पाली-मार्ग से भारी वाहनों का फरीदाबाद में प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. हलांकि गुरुग्राम से फरीदाबाद आने वाले दैनिक यात्री वाहन, कार-बाइक इत्यादि का आवागमन सामान्य रहेगा.
वहीं अनखिर गोल चक्कर से, मानव रचना, अनगंपुर चौक, सूरजकुण्ड गोल चक्कर, शूटिंग रेंज के रास्ते 27 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक तथा शाम को 6 बजे से 10 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे. इसके अलावा ये रास्ते दिनांक 28 अक्टूबर को सुबह 6 से 10:30 बजे तक शाम 5 बजे से 8 बजे तक पूर्णतया प्रतिबंध रहेंगे. बाइपास बीपीटीपी चौक से कोर्ट व सेक्टर 15a की चौकी की तरफ जाने वाला मार्ग भी वीवीआइपी आगमन के दौरान आम आवागमन के लिए बंद रहेगा. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह 28 अक्टूबर को सूरजकुंड में देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री गृह मंत्री एवं आला अधिकारियों के साथ देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर चिंतन मंथन करेंगे.