कोलकाता : सह-पर्यवेक्षक बनाए जाने के बाद पहली बार अमित मालवीय पश्चिम बंगाल पहुंचे. सोमवार दोपहर वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे. उनका स्वागत करने के लिए जयप्रकाश मजुमदार के साथ भाजपा महिला प्रकोष्ठ के नेता और कार्यकर्ता हवाई अड्डे पर मौजूद थे.
सह-पर्यवेक्षक चुने जाने के बाद अमित मालवीय पश्चिम बंगाल पहुंचे
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय सह-पर्यवेक्षक बनाए जाने के बाद पहली बार पश्चिम बंगाल पहुंचे. हवाई अड्डे पर कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया.
अमित मालवीय पश्चिम बंगाल पहुंचे
हवाई अड्डे से बाहर निकल रहे अमित मालवीय ने कहा कि यह ममता बनर्जी की सरकार को 2021 में एक तरफ करने का समय है. साथ ही भाजपा अपनी पूरी शक्ति के साथ सरकार बनाएगी. बंगाल को स्वर्णिम बंगाल बनाने का सपना पूरा होगा.