नई दिल्ली :अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन (amarnath yatra 2022 registration) शुरू हो गया है. देशभर में कई बैंकों की शाखाओं में पंजीकरण कराए जा सकते हैं. पंजाब नेशनल बैंक की 316 शाखाओं में पंजीकरण की सुविधा दी जा रही है. पीएनबी के एक अधिकारी ने बताया, जम्मू प्रांत में रिहाड़ी, कटरा, अखनूर और रियासी, कठुआ और सांबा में पंजीकरण कराया जा सकता है. पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं में ऑफलाइन पंजीकरण कराया जा सकता है. इस साल यात्रा 43 दिन तक चलेगी और लगभग 6-8 लाख श्रद्धालुओं के अमरनाथ गुफा पहुंचने का अनुमान है.
अमरनाथ यात्रा पंजीकरण पर पीएनबी के अधिकारी ने बताया कि अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए श्रद्धालुओं को आवेदन के अलावा मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाना होगा. श्राइन बोर्ड की साइट पर अस्पतालों की सूची है. 13 साल से 75 साल की उम्र के बीच के सभी लोग निर्दिष्ट अस्पताल से मेडिकल सर्टिफिकेट बनने के बाद अमरनाथ यात्रा पर जा सकते हैं. जिन यात्रियों ने पिछले साल 100 रुपये दिए हैं उनको मात्र 20 रुपये देने होंगे. नए यात्रियों को 120 रुपये की पंजीकरण फी चुकानी होगी.
बाबा बर्फानी के दर्शन पंजीकरण की प्रक्रिया : पीएनबी के अलावा 11 अप्रैल से अमरनाथ यात्रा 2022 का रजिस्ट्रेशन जम्मू-कश्मीर बैंक, येस बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की शाखाओं में भी शुरू हो गया है. श्रद्धालु श्राइन बोर्ड के मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए भी ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. रामबन जिले में एक तीर्थ केंद्र स्थापित किया जा रहा है. इसमें 3,600 श्रद्धालुओं के बैठने का इंतजाम होगा. श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (Shri Amarnathji Shrine Board -SASB) का अनुमान है कि इस साल तीन लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आ सकते हैं.
अमरनाथ गुफा में 30 जून को पहला दर्शन : रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे राकेश कौल ने बताया कि पिछले दो साल से कोरोना महामारी और अनुच्छेद 370 हटने के बाद हालात अनुकूल नहीं होने के कारण बाबा बर्फानी के दर्शन नहीं किए जा सके. अब जबकि अमरनाथ यात्रा दोबारा शुरू हो रही है तो वे उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए वे पहले दिन ही जाएंगे, 30 जून को दर्शन करेंगे. सरकार के इंतजाम पर उन्होंने कहा कि वे कमियों के बारे में बताएंगे, लेकिन अब तक का अनुभव शानदार रहा है.
बाबा बर्फानी के दर्शन का उत्साह : राकेश कौल ने आम लोगों से बड़ी संख्या में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पंजीकरण कराने की अपील की. उन्होंने अपने पुराने अनुभव शेयर कर बताया कि दुर्गम रास्ते में भी भक्तिभाव से पूर्ण भाव से भरे लोग सेवाकार्यों में जुटे रहते हैं, लंगर का इंतजाम होता है, जो सराहनीय है. सुरक्षा को लेकर एक सवाल पर उन्होंने कहा कि आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए सुरक्षाबल मुस्तैदी से काम कर रहे हैं. एक अन्य श्रद्धालु तरुण ने बताया कि यात्रा की शुरुआत को लेकर वे उत्साहित हैं, वे पहली बार इस यात्रा पर जा रहे हैं.