भरतपुर.राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरा में बुधवार को एक अजब-गजब मामला सामने आया. बुधवार दोपहर शादी के जोड़े में सजी दो दुल्हनें अचानक से बयाना थाना पहुंच गई. दुल्हनों को देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
राजस्थानः शादी के जोड़े में थाने पहुंची दुल्हन बहनें, बोली-5 लाख की डिमांड पूरी नहीं हुई तो छोड़कर चले गए दूल्हे - groom side demand dowry in Bharatpur
राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना थाना क्षेत्र के सिकंदरा में शादी के जोड़े में सजी दो दुल्हन बहनें थाने (brides in police station just after marriage) पहुंची. आरोप है कि मंगलवार रात को दोनों की शादी थी. दूल्हों ने शादी के फेरे भी लिए. वधू पक्ष का आरोप है कि वर पक्ष ने 5 लाख रुपए व अन्य दहेज की मांग की. मांग पूरी नहीं होने के चलते बारात वापस चली गई.
वधू पक्ष के धर्मेंद्र का आरोप है कि मंगलवार शाम को रामपुरा से बारात आई. रामपुरा निवासी उदय सिंह व शंकर के बेटों की शादी शिवशंकर व हरिशंकर की बेटियों से होनी थी. सुषमा की शादी गौरव और राजकुमारी की शादी पवन से होनी थी. मंगलवार रात को दोनों दूल्हों के साथ दोनों दुल्हनों के फेरे भी हो गए. आरोप है कि फेरों के बाद बुधवार सुबह वर पक्ष 5 लाख रुपए, मोटरसाइकिल और जेवरात की मांग करने (groom side demand dowry in Bharatpur) लगा. समाज के लोगों ने वर पक्ष को काफी समझाया. वधू पक्ष ने दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जता दी, जिससे नाराज हो दूल्हे बारात वापस लेकर चले गए. सिकंदरा निवासी दुल्हनों के पिता शिवशंकर और हरी शंकर ने बयाना थाने में वर पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पढ़ें:भरतपुर: शादी के 5वें दिन थाने पहुंची दुल्हन...भाई-भाभी पर लगाए जबरन विवाह कराने के आरोप