कोलकाता : केंद्र सरकार की ओर से कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिए चार दिसंबर को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस शामिल होगी. हालांकि, मार्च में लॉकडाउन लागू करने की घोषणा जब हुई थी तब इस प्रकार की बैठक न बुलाने को लेकर पार्टी ने नाराजगी जाहिर की है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है और इस दौरान वह विभिन्न दलों के संसद के दोनों सदनों के नेताओं से संवाद करेंगे.
सूत्रों के अनुसार बैठक के दौरान, सांसदों को केंद्र द्वारा महामारी से मुकाबले के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी जा सकती है और टीके की विकास और वितरण संबंधी मुद्दे पर भी चर्चा होने की संभावना है.
नाम उजागर न करने की शर्त पर तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'लोकसभा में हमारे नेता सुदीप बंद्योपाध्याय और राज्यसभा में हमारे नेता डेरेक ओ ब्रायन इस बैठक में शामिल होंगे. पार्टी बैठक के दौरान अपने विचार रखेगी.'