लखनऊ:लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में किसानों की मौत के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) विपक्ष के खिलाफ मैदान में हैं. अखिलेश यादव मृतक किसानों के परिजनों से मिलकर उनका दुख साझा कर रहे हैं. खबर है कि शुक्रवार को अखिलेश बहराइच के बंजारनटॉडा और नानपारा में मृतक किसानों के घर मिलने जाएंगे. उनके प्रस्ताविक कार्यक्रम के तहत अखिलेश यादव 01:00 बजे शहीद किसान दलजीत सिंह को श्रद्धांजलि एवं परिवार से शोक संवेदना प्रकट करने उनके आवास ग्राम बंजारनटॉडा, नानपारा जाएंगे. इसके बाद 01:45 बजे शहीद किसान गुरविंदर सिंह को श्रद्धांजलि एवं परिवार से शोक संवेदना प्रकट करने उनके आवास रघुनाथपुर मोहरनियां जाएंगे.
लखीमपुर हिंसा में मृत किसानों के परिजनों को ढांढस बंधाने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को बहराइच आ रहे हैं. मृतक परिजनों को न्याय और सहायता की भी आस है. क्योंकि कल (गुरुवार) अखिलेश यादव जब लखीमपुर गए हुए थे. तब वहां पर मदद करने को लेकर मिडियाकर्मियों के सवाल पूछने पर उन्होंने कहा था कि जब सभी मृतक परिजनों से मिल लेंगे. उसके बाद ही हम फैसला लेंगे. उनके आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ कई बड़े सपा नेताओं के आने की संभावना जताई जा रही है. जिसके लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. कानून व्यवस्था के मद्देनजर हर संभावित स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज जारी बयान में कहा कि पीड़ित परिवार न्याय चाहते हैं. मौजदूा सरकार के अन्दर अहंकार ज्यादा है. अखिलेश ने कहा अब तक नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? उन्होंने कहा हमें सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद है. सुप्रीम कोर्ट से ही गरीबों की मदद होगी और सच्चाई सामने आएगी. आरोपितों को सजा जरूर मिलेगी. बकौल सपा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी पीड़ित परिजनों के साथ है. समाजवादी सरकार बनने पर पीड़ितों की ज्यादा से ज्यादा मदद होगी.