बरेली:बरेली में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान से ही यह स्पष्ट हो गया है कि जो परिणाम 10 मार्च को आना था वो आज ही आ गया है. सूबे में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने आगे कहा भाजपा में जो जितना बड़ा नेता है, वो उतना बड़ा झूठ बोलता है. भाजपा की सरकार ने प्रदेश को जिल्लत और किल्लत के सिवा कुछ नहीं दिया है. खैर, यहां अब भाजपा की रैली-थैली सब फेल हो चुकी है.
दरअसल, गुरुवार को बरेली आए अखिलेश यादव ने भाजपा के घोषणापत्र पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पहले उन्हें अपने पुराने घोषणापत्र पर दो मिनट का मौन धारण करना चाहिए. वह घोषणाएं लेकर आए हैं और हम योजनाएं लेकर आए हैं. सपा सरकार में जो 100 पुलिस डायल की व्यवस्था की गई थी, उसे भाजपा सरकार ने 112 में बदलकर कबाड़ा कर दिया. सपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार आने के बाद हम और गाड़ियां खरीदेंगे और उसका रिस्पांस टाइम भी ठीक करेंगे. तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली के साथ स्वास्थ्य सेवाओं का बजट बढ़ाया जाएगा. बाइक वालों को एक लीटर पेट्रोल मुफ्त मिलेगा. अकेले आईटी सेक्टर में हम 22 लाख रोजगार देंगे. उन्होंने गठबंधन की 400 सीटें आने का दावा किया.
भाजपा में बड़े नेता बड़ा झूठ बोलते हैं, छोटे नेता छोटा