Akhilesh On Asad Encounter: अखिलेश यादव ने असद अहमद एनकाउंटर को बताया 'Fake', बोले-मुद्दों से ध्यान भटका रही बीजेपी - अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर
उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव इंदौर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यूपी के झांसी में हुए अतीक अहमद के बेटे और शूटर के एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं. अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फेक एनकाउंटर के जरिए बीजेपी लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटका रही है. उन्होने कहा कि अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर की गंभीर जांच होनी चाहिए.
अखिलेश यादव ने असद अहमद एनकाउंटर को कहा फेक
By
Published : Apr 13, 2023, 3:53 PM IST
|
Updated : Apr 13, 2023, 7:48 PM IST
अखिलेश यादव ने असद अहमद एनकाउंटर को कहा फेक
इंदौर।उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर पहुंचे. अखिलेश यादव बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए MP में हैं और इस दौरान राज्य के अलग अलग जिलों में भी जा रहे हैं. लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और उनसे बातचीत कर विभिन्न मुद्दों की जानकारी ले रहे हैं. इंदौर से खरगोन निकलने के दौरान रास्ते में अखिलेश यादव ने उत्तरप्रदेश में UP Police द्वारा अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराने पर गंभीर सवाल खड़े किए. उन्होने ट्वीट कर कहा कि यह फेक एनकाउंटर है. यूपी में झूठे एनकाउंटर हो रहे हैं और बीजेपी के लोगों और नेताओं का न्यायालय में विश्वास नहीं है.
एनकाउंटर को बताया फेक:सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट में कहा कि झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सही और असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है. इससे सरकार की जवाबदेही नहीं बनती. भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं रखते हैं. आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए. सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है. भाजपा भाईचारे के खिलाफ है.
असद अहमद का हुआ एनकाउंटर: बता दें कि यूपी के झांसी में आज हुए एनकाउंटर में अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके साथ शूटर गुलाम को मार दिया गया है. अतीक के करीबी ने गुलाम और असद अहमद को पनाह दी थी. इस बीच पुलिस के हत्थे असद के दो मददगार लग गए. पूछताछ में UP STF को अतीक का लोकेशन मिल गया था. झांसी में एनकाउंटर से पहले पुलिस ने गुलाम और असद को सरेंडर करने को कहा था. पुलिस का दावा है कि असद और गुलाम ने एसटीएफ पर गोलीबारी की थी और जवाबी फायरिंग में दोनों मारे गए. इन लोगों को मध्य प्रदेश की सीमा से लगे इलाकों से घेरा जा रहा था.
अतीक अहमद और अखिलेश यादव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें.
अंबेडकर जयंती में शामिल होने पहुंचे इंदौर:गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. इस दौरान वो इंदौर और इसके आसपास के जिलों का दौरा कर रहे हैं साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भी भर रहे हैं. इसी साल यानि 2023 में एमपी में विधानसभा चुनाव होने हैं और समाजवादी पार्टी उन इलाकों में सघन कैंपेन चला रही है जहां उसका पूर्व में गढ़ हुआ करता था. एमपी में सपा पहले भी कई सीट्स पर चुनाव जीतती रही हैं. आज वो सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने फिर से महू पहुंचेंगे.