हरिद्वार :समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को महाकुंभ मेले में पहुंचे और जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया.
उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन यहां पहुंचे यादव ने महाकुंभ क्षेत्र में बने जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिविर में शंकराचार्य के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मुलाकात की और बाद में उन्होंने शंकराचार्य महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया.
अखिलेश यादव ने शंकराचार्य से लिया आशीर्वाद. ये भी पढ़ें :हरिद्वार : मोहन भागवत ने किया गंगा स्नान, बोले- विश्व गुरु बनने की राह पर है भारत
इस दौरान संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें मां गंगा के तट पर कुंभ के दौरान जगतगुरु शंकराचार्य के दर्शन का अवसर मिला.
उन्होंने कहा कि गंगा तट पर आकर वे बहुत प्रसन्न हैं और उन्हें लगता है कि हरिद्वार जल्दी-जल्दी आना चाहिए.
हरिद्वार कुंभ में व्यवस्था को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सपा नेता ने कहा कि यहां श्रद्धालु भक्ति भाव के चलते आते हैं, लिहाजा वे शिकायत कम करेंगे.
उन्होंने कहा कि अभी यह वक्त मेला तैयारियों में कमी निकालने का नहीं है और अगर कमियां देखेंगे, तो बहुत सी कमियां निकल आएंगी.
आज हरिद्वार में दो बड़े वीवीआईपी का दौरा रहा, अखिलेश यादव के अलावा नेपाल के अंतिम नरेश ज्ञानेंद्र भी हरिद्वार पहुंचे.
बता दें कि साल 2015 में जब उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार थी. तब जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य अविमुक्तेशवरानंद और उनके बटुकों पर लाठीचार्ज हुआ था, जिसके बाद अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा था कि अखिलेश को इस घटना का अंजाम भुगतना पड़ेगा.
साल 2015 की उस घटना के बाद यह पहला मौका है, जब अखिलेश यादव स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मिलने पहुंचे. बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है. इसी क्रम में 25 अप्रैल को रुद्रपुर में पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है. जिसमें कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ आगामी चुनाव की रणनीति तय की जाएगी.