सहारनपुर :समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार की विनिवेश नीति पर करारा प्रहार करते हुए रविवार को कहा कि सरकार द्वारा सब कुछ बेच दिए जाने से आम लोगों के तमाम संवैधानिक अधिकार छिन जाएंगे.
अखिलेश ने यहां एक रैली में कहा, 'केंद्र की भाजपा नीत सरकार सब कुछ बेचती चली जा रही है. याद होगा, अंग्रेज कारोबार करने आए थे. ईस्ट इंडिया कंपनी दो-तीन चीजों का कारोबार करती थी. धीरे-धीरे करके उसने कारोबार बढ़ा लिया और अंग्रेजों ने एक कानून पास किया, जिससे ईस्ट इंडिया कंपनी खुद सरकार बन गई. इंग्लैंड में पास हुए केवल एक कानून से कारोबार करने वाली ईस्ट इंडिया कंपनी सरकार में तब्दील हो गई."
'एक दिन सरकार ही कंपनी के हाथों बिक जाएगी'
सपा अध्यक्ष ने कहा, भाजपा एक-एक करके सब कुछ निजी हाथों में बेच दे रही. हो सकता है कि एक दिन सरकार ही कंपनी के हाथों बिक जाएगी और सरकार आउटसोर्सिंग से चलने लगे." उन्होंने कहा, जब सब चीजें बिक जाएंगी तो बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने संविधान में हमें जो अधिकार दिए हैं, वे सब छिन जाएंगे.
आगामी विधानसभा चुनाव देश की तकदीर
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने जनता से अपील किया कि राज्य का आगामी विधानसभा चुनाव देश की तकदीर का चुनाव है यह नौजवानों और किसानों का भविष्य तय करने का चुनाव है.
अखिलेश ने कहा, अगर देश को बचाना है तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराना होगा. हमने भाजपा को रोकने के लिए पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा के साथ गठबंधन किया. जो भी समझौते कर सकते थे वह किए लेकिन उत्तर प्रदेश से भाजपा ज्यादा सीटें जीत गई. अगर 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हरा दिया जाता तो यह तीन काले कानून नहीं आते.