पन्ना:दलित युवती पर एसिड फेंकने (Acid Attack) वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यही नहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का सड़क पर जुलूस भी निकाला. इस दौरान गृहमंत्री और एसपी का बड़ा बयान सामने आया है. गृहमंत्री (MP Home Minister) ने कहा कि युवती की आंखों में अकौआ का दूध (Akauwa Milk) डाला है. जिससे उसे परेशानी हुई है. युवती का उपचार चल रहा है.
पन्ना में युवती पर हमला
बता दें कि बुधवार को पन्ना में कुछ बदमाशों ने युवती की आंखों अकौआ का दूध डाल दिया था. युवती को गंभीर हालत में रीवा मेडिकल अस्पताल (Rewa Medical Hospital) रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ठाकुर समुदाय से हैं और युवती पिछड़े वर्ग परिवार से संबंध रखती है. हमले के बाद जिला कलेक्टर (Panna Collector) भी युवती का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे थे. शुरुआत में इस हमले को एसिड अटैक बताया जा रहा था. हालांकि बाद में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) और एसपी धर्मराज मीणा (SP Dharmraj Meena)ने इसे अकौआ का दूध बताया.
युवती की आंखों में डाला अकौआ का दूधः गृहमंत्री
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पन्ना के अंदर एक हृदय विदारक घटना हुई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़ गए मुजरिमों ने बताया कि उन्होंने अकौआ का दूध डिस्टल्ल वाटर में मिलाकर डाला था. युवती की त्वचा को नुकसान पहुंचा है, लेकिन आंखों की अधिक क्षति नहीं हुई है. उसे आंखों से स्पष्ट दिखायी दे रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में पीड़िता की चित्रकूट नेत्र चिकित्सालय (Chirtakoot Eye Hospital) में भी जांच हो गई है. हालांकि 24 घंटे उसे अभी और देखभाल की जरूरत है, इसके लिए उसकी जांच की जा रही है.
एसपी बोले-आरोपी गिरफ्तार, आंखों में किया जड़ी-बूटी पदार्थ का छिड़काव
वहीं, एसपी धर्मराज मीणा ने आरोपियों की गिरफ्तार के बाद बताया कि पवई थाना क्षेत्र की घटना में युवती की आंखों में जड़ी-बूटी जैसा किसी पदार्थ का छिड़काव कर दिया. पन्ना पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को रिकॉर्ड समय में गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
दबंगों का Acid Attack: दलित युवती की आंखें फोड़ी, हालत गंभीर, महिला को भगाने का शक
बता दें कि मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला चिकित्सालय के वार्ड में भर्ती पीड़िता से एसपी और कलेक्टर दोनों ही मिलने पहुंचे थे. उन्होंने कार्रवाई का भरोसा भी दिया था. वहीं पुलिस की तत्काल कार्रवाई को लोग सीएम शिवराज सिंह चौहान के दौरे से भी जोड़कर देख रहे हैं.