नई दिल्ली : दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला समर्थित नयी विमानन कंपनी अकासा एयर ने भारत में सेवा शुरू करने के लिए अमेरिका स्थित एयरोस्पेस कंपनी बोइंग को 72 '737 मैक्स' विमानों का ऑर्डर दिया है. मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई.
अकासा एयर और बोइंग ने संयुक्त बयान में कहा कि अकासा एयर के ऑर्डर में 737 मैक्स परिवार के दो संस्करण शामिल हैं, जिसमें 737-8 और उच्च क्षमता वाला 737-8-200 शामिल है.
गौरतलब है कि नागर विमानन मंत्रालय ने पिछले महीने भारत में आकाश एयर के परिचालन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दिया था. आकासा एयर ब्रांड नाम से एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड भारतीय विमानन सेक्टर में उतर रही है.
सस्ती एयरलाइंस शुरू करने की योजना
Akasa Air के CEO विनय दुबे ने 72 विमानों के ऑर्डर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कम लागत में बेहतर विमान (737-मैक्स) मिलने से हमारा सस्ती एयरलाइन चलाने का उद्देश्य पूरा होगा. इसके अलावा बोइंग 737 MAX प्लेन पर्यावरण के भी अनुकूल है.